ETV Bharat / city

NMMS Result 2022 चूरू की नीशु ने किया टॉप, राजस्थान के 5471 बच्चों को चार साल तक मिलेंगे 12 हजार रुपए

नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 20222 का रिजल्ट जारी कर दिया गया (NMMS Scholarship exam result 2022) है. राज्य स्तर पर चूरू की नीशु ने इस परीक्षा को टॉप किया है. नीशु को 180 में से 170 अंक मिले हैं. इस परीक्षा में सफल होने वाले हर स्टूडेंट को सालाना 12000 रुपये की स्कॉलर​शिप दी जाती है.

NMMS Result 2022, Churu student tops the exam,  Rs 12000 yearly scholarship
चूरू की नीशु ने किया टॉप, हर सफल विद्यार्थी को हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपए
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 9:18 AM IST

Updated : Aug 11, 2022, 2:51 PM IST

जयपुर. नेशनल मींस कम मेरिट परीक्षा 2022 (एनएमएमएस) का परिणाम जारी हो चुका (NMMS Scholarship exam result 2022) है. इसमें चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक 4 साल के लिए नियमित अध्यनरत रहने पर 12000 रुपए प्रति वर्ष की दर से छात्रवृत्ति दी जाएगी. राजस्थान में 5471 छात्रों का कोटा है. जिसे श्रेणीवार और जिलेवार वर्गीकरण किया गया है. प्रदेश में चूरू की नीशु ने 180 में से 170 अंक प्राप्त कर इस परीक्षा को टॉप किया.

हर साल कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थी की राज्य स्तर पर नेशनल मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति के लिए चयन परीक्षा होती है. इसके जरिए आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली विद्यार्थी उच्च माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा को पूरा कर सकते हैं. इससे कक्षा 8वीं के बाद ड्रॉपआउट दर में कमी आएगी. वहीं चयन के बाद कक्षा 9वीं से 12वीं तक की नियमित रूप से राजकीय स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी एनएमएमएस छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं.

पढ़ें: NMMS परीक्षा का परिणाम घोषित, चूरू के 180 विद्यार्थियों को 86 लाख 40 हजार रुपए की मिलेगी छात्रवृत्ति

2022 में हुई परीक्षा में 71 हजार 331 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. जिनमें से 43 हजार 395 अभ्यर्थी उपस्थित रहे. योजना के तहत राजस्थान का कोटा 5471 का है. इसमें अनुसूचित जाति के लिए 875, अनुसूचित जनजाति के लिए 656 और सामान्य के लिए 3940 कोटा निर्धारित किया गया है.

पढ़ें: CA Foundation Results 2022 देश में 25.28 फीसदी छात्र पास...जयपुर में 30.35 पास

आपको बता दें कि एनएमएमएस केंद्र की छात्रवृत्ति योजना है. इसमें चयनित विद्यार्थियों कक्षा 9 से 12 तक 4 साल के लिए नियमित अध्ययनरत रहने पर प्रतिवर्ष 12000 रुपये छात्रवृत्ति मिलती है. ये राशि सीधे विद्यार्थी के खाते में पीएफएमएस से ट्रांसफर की जाती है.

जयपुर. नेशनल मींस कम मेरिट परीक्षा 2022 (एनएमएमएस) का परिणाम जारी हो चुका (NMMS Scholarship exam result 2022) है. इसमें चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक 4 साल के लिए नियमित अध्यनरत रहने पर 12000 रुपए प्रति वर्ष की दर से छात्रवृत्ति दी जाएगी. राजस्थान में 5471 छात्रों का कोटा है. जिसे श्रेणीवार और जिलेवार वर्गीकरण किया गया है. प्रदेश में चूरू की नीशु ने 180 में से 170 अंक प्राप्त कर इस परीक्षा को टॉप किया.

हर साल कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थी की राज्य स्तर पर नेशनल मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति के लिए चयन परीक्षा होती है. इसके जरिए आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली विद्यार्थी उच्च माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा को पूरा कर सकते हैं. इससे कक्षा 8वीं के बाद ड्रॉपआउट दर में कमी आएगी. वहीं चयन के बाद कक्षा 9वीं से 12वीं तक की नियमित रूप से राजकीय स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी एनएमएमएस छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं.

पढ़ें: NMMS परीक्षा का परिणाम घोषित, चूरू के 180 विद्यार्थियों को 86 लाख 40 हजार रुपए की मिलेगी छात्रवृत्ति

2022 में हुई परीक्षा में 71 हजार 331 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. जिनमें से 43 हजार 395 अभ्यर्थी उपस्थित रहे. योजना के तहत राजस्थान का कोटा 5471 का है. इसमें अनुसूचित जाति के लिए 875, अनुसूचित जनजाति के लिए 656 और सामान्य के लिए 3940 कोटा निर्धारित किया गया है.

पढ़ें: CA Foundation Results 2022 देश में 25.28 फीसदी छात्र पास...जयपुर में 30.35 पास

आपको बता दें कि एनएमएमएस केंद्र की छात्रवृत्ति योजना है. इसमें चयनित विद्यार्थियों कक्षा 9 से 12 तक 4 साल के लिए नियमित अध्ययनरत रहने पर प्रतिवर्ष 12000 रुपये छात्रवृत्ति मिलती है. ये राशि सीधे विद्यार्थी के खाते में पीएफएमएस से ट्रांसफर की जाती है.

Last Updated : Aug 11, 2022, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.