जयपुर. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सतीश पूनिया के निर्वाचन के दौरान नागरिकता संशोधन कानून का मुद्दा भी गुंजा. सतीश पूनिया के निर्वाचन के लिए आए केंद्रीय पर्यवेक्षक नित्यानंद राय ने भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अपनी बातें कही.
नित्यानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानवता के पुजारी हैं और इसीलिए नागरिकता संशोधन कानून लेकर आये हैं. उन्होंने कहा कि यह नागरिकता संशोधन कानून देश के लिए उतना ही जरूरी है, जितनी मानवता जरूरी है. इससे देश में मानवता और भाईचारा कायम रहेगा.
पढ़ें- जयपुर के डॉक्टरों ने रचा इतिहास, पेसमेकर के तार से जोड़ा दिल का तार
नित्यानंद राय ने कहा कि जिन लोगों को अपने बच्चे के इलाज का अधिकार नहीं मिला हो, बेटियों की शादी करने में परेशानी आ रही हो, पढने लिखने के बाद नौकरी नहीं मिलती हो, उनको रोटी कपड़ा मकान के लिए परेशानी उठानी पड़ती थी. उन्हें लगा कि एक मसीहा आएगा और हमारा नसीब बदलेगा. ऐसे ही बदनसीब लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मसीहा बनकर नसीबदार बना दिया.
इस दौरान नित्यानंद राय कांग्रेस पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का कांग्रेस विरोध कर रही है. वह अपने विरोध का कारण तो बताये. हर चीज का कोई न कोई कारण होता है, यदि कांग्रेस में दम है तो इस कानून के विरोध का कारण बताएं.
नित्यानंद राय ने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अल्पसंख्यको की संख्या लगातार घट रही है. वे किसी बीमारी से नहीं मरे हैं, उनका धर्म परिवर्तन करा दिया गया है और जिन्होंने धर्म परिवर्तन नहीं किया उनकी हत्या कर दी गई. मां बहनों की इज्जत पर हाथ डाला गया. इतना कुछ होने के बाद वे भारत की शरण मे आये है और सेंड करने के बाद यदि कोई भारत की शरण में आया है तो उन्हें लगा कि कोई मसीहा आएगा और उनका नसीब बदलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका नसीब बदल दिया.
पढ़ें- CISF की ओर जयपुर एयरपोर्ट पर दिव्यांग जनों के लिए सेमिनार का आयोजन
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदेश में कई जगह विरोध हो रहा है. कांग्रेस भी इसका विरोध कर रही है. प्रदेश में भाजपा भी इसके समर्थन में एक रैली निकाल चुकी है. इसलिए सतीश पूनिया के निर्वाचन में भी यह मुद्दा गुंजा.