जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अंतर्गत लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. रोजाना कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं कोविड-19 का असर भी जयपुर एयरपोर्ट पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार गिरावट भी दर्ज की जा रही है. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कंपनियों की ओर से कम यात्री भार का हवाला देते हुए इन दिनों 1 दर्जन से अधिक उड़ानें रद्द कर दी जा रही हैं.
पढ़ें: COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
जयपुर एयरपोर्ट पर आज एयरलाइंस कंपनियों की ओर से 38 फ्लाइट के संचालन को लेकर शेड्यूल दिया गया था. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर आज यात्री भार में भारी गिरावट देखने को मिली. इसके चलते एयरलाइंस कंपनियों की ओर से 09 फ्लाइट का संचालन रद्द कर दिया गया. फ्लाइटें रद्द किए जाने यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कुछ यात्रियों की ओर से एयरलाइन के काउंटर पर जाकर हंगामा भी किया. उनका कहना था कि एयरलाइंस कंपनी की ओर से यात्रियों को बिना सूचना दिए फ्लाइट रद्द कर दी है, जो गलत है. हालांकि एयरलाइंस कंपनियों की ओर से यात्रियों को रिफंड देने से भी मना कर दिया गया है. जयपुर एयरपोर्ट से आज 09 फ्लाइट रद्द की गई है.
हालांकि यात्रियों ने इसकी शिकायत एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस के प्रतिनिधियों भी की है. यह पहला मौका नहीं है, जब जयपुर एयरपोर्ट पर ऐसा वाक्य देखने को मिला हो. पिछले लॉक डाउन में भी लगातार जयपुर एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कंपनियों की ओर से कम यात्री भार के चलते फ्लाइट रद्द करने के मामले सामने भी आ चुके हैं.
जानिए कौन सी फ्लाइटें आज हुईं रद्द
- जयपुर से अहमदाबाद की इंडिगो की फ्लाइट 6e-644
- स्पाइसजेट की जयपुर से अमृतसर की फ्लाइट sg-3759
- जयपुर से बेंगलुरु की इंडिगो की फ्लाइट 6e-839
- स्पाइसजेट की जयपुर से सूरत की फ्लाइट sg--2773
- स्पाइसजेट की जयपुर से मुंबई की फ्लाइट sg--279
- गो एयर की मुंबई की फ्लाइट g8-389
- जयपुर से अहमदाबाद की गो एयर फ्लाइट g8- 701
- जयपुर से दिल्ली की एयर इंडिया की फ्लाइट 9i- -844
- एयर एशिया की मुंबई की फ्लाइट 15- 942
खराब मौसम के चलते आधे घंटे हवा में रही फ्लाइट
तौकते तूफान का असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है. इसके चलते आज सुबह से ही मौसम खराब है. इसके चलते जयपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. फ्लाइट जयपुर पहुंची तो एयरपोर्ट पर बारिश और कम दृश्यता के चलते फ्लाइट की लैंडिंग में परेशानी हुई. लैंडिंग से पहले विमान से आसमान में फ्लाइट ने पांच बार चक्कर भी लगाया. आधे घंटे तक फ्लाइट हवा में रही जिससे यात्रियों को परेशानी के साथ देर भी हुई. हालांकि यात्रियों को सुरक्षित जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया.