ETV Bharat / city

राजस्थान में PFI संगठन के 5 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, 2 गिरफ्तार - ED Raid on PFI

एनआईए ने आज पूरे देश में पीएफआई संगठन के अनेक कार्यालयों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है (Nia raid pfi jaipur). राजस्थान के भी पांच शहरों में एक साथ रेड की गई है. टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

NIA Raids PFI Offices in Rajasthan
राजस्थान PFI संगठन के 5 ठिकानों पर NIA की छापेमारी
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 9:40 AM IST

Updated : Sep 22, 2022, 11:26 AM IST

जयपुर. एनआईए ने आज पूरे देश में पीएफआई संगठन के अनेक कार्यालयों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है (Nia raid pfi jaipur). देश में एक साथ 13 राज्यों पर ये रेड की गई है और इस रेड में अब तक सौ से भी ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली में पीएफआई के प्रमुख को भी हिरासत में लेने की सूचनाएं मिल रही हैं. राजस्थान के भी पांच शहरों में एक साथ रेड की गई है (PFI Offices in Rajasthan). बताया जा रहा है कि पीएफआई से ताल्लुक रखने वाले कई लोग भूमिगत हो गए हैं.

एनआईए की टीम ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रदेश अध्यक्ष आसिफ और एसडीपीआई के सचिव सादिक को गिरफ्तार करने की सूचना है. आसिफ को केरल से और सादिक को कोटा से गिरफ्तार करने की सूचना मिल रही है.

5 ठिकानों पर NIA की छापेमारी

संगठन पर आरोप है कि ये लोग बिना अनुमति के कैंप चलाते हैं और अन्य प्रतिबंधित गतिविधियों में शामिल होते हैं. इस रेड के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. संदिग्धों को हिरासत में लेने के अलावा बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित साहित्य भी मिलना बताया जा रहा है. राजस्थान के अलावा यूपी, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत 13 राज्य शामिल हैं.

पढ़ें- Big News : राजस्थान पहुंची एनआईए टीम, बारां और कोटा में शुरू की गई जांच

राजस्थान में यहां पर रेड: राजस्थान के पांच शहरों में भी एनआईए ने देर रात से आज सवेरे तक रेड की है. जयपुर में एमडी रोड स्थित पीएफआई के प्रदेश स्तरीय कार्यालय पर भी आज सवेरे एनआईए की टीम पहुंची. जयपुर के अलावा कोटा, बारां, अजमेर और उदयुपर में भी रेड करने की सूचनाएं हैं. कोटा और बारां में तो देर रात रेड की गई है. बताया जा रहा है कि इस रेड में प्रतिबंधित साहित्य और अन्य सामान भी मिला है. ये भी सूचना है की इस रेड में ईडी के अफसर भी साथ हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि रेड से लोकल पुलिस को दूर रखा गया है. सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही ये रेड की जा रही है. जयपुर पुलिस को इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें-देश के कई राज्यों में NIA और ED की रेड, PFI से जुड़े 100 से ज्यादा लोग हिरासत में

देश के 24 राज्यों में पीएफआई की पैठ: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया या पीएफआई एक इस्लामिक संगठन है. ये संगठन अपने को पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक में आवाज उठाने वाला बताता है. संगठन की स्थापना 2006 में नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट के उत्तराधिकारी के रूप में हुई. संगठन की जड़े केरल के कालीकट में गहरी हैं. फिलहाल इसका मुख्यालय दिल्ली के शाहीन बाग में बताया जा रहा है. फिलहाल इसकी जड़ें भारत के 24 राज्यों तक फैल गई हैं.

शाहीन बाग में मुख्यालय: शाहीन बाग वो इलाका है जहां पर सीएए और एनआरसी के विरोध में पूरे देश में 100 दिन तक सबसे लंबा आंदोलन चला था. एक मुस्लिम संगठन होने के कारण इस संगठन की ज्यादातर गतिविधियां मुस्लिमों के इर्द गिर्द ही घूमती हैं. कई ऐसे मौके भी आए हैं जब इस संगठन से जुड़े लोग मुस्लिम आरक्षण के लिए सड़कों पर आए हैं. संगठन 2006 में उस समय सुर्ख़ियों में आया था जब दिल्ली के रामलीला मैदान में इनकी तरफ से नेशनल पॉलिटिकल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. तब लोगों की एक बड़ी संख्या ने इस कांफ्रेंस में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी.

जयपुर. एनआईए ने आज पूरे देश में पीएफआई संगठन के अनेक कार्यालयों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है (Nia raid pfi jaipur). देश में एक साथ 13 राज्यों पर ये रेड की गई है और इस रेड में अब तक सौ से भी ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली में पीएफआई के प्रमुख को भी हिरासत में लेने की सूचनाएं मिल रही हैं. राजस्थान के भी पांच शहरों में एक साथ रेड की गई है (PFI Offices in Rajasthan). बताया जा रहा है कि पीएफआई से ताल्लुक रखने वाले कई लोग भूमिगत हो गए हैं.

एनआईए की टीम ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रदेश अध्यक्ष आसिफ और एसडीपीआई के सचिव सादिक को गिरफ्तार करने की सूचना है. आसिफ को केरल से और सादिक को कोटा से गिरफ्तार करने की सूचना मिल रही है.

5 ठिकानों पर NIA की छापेमारी

संगठन पर आरोप है कि ये लोग बिना अनुमति के कैंप चलाते हैं और अन्य प्रतिबंधित गतिविधियों में शामिल होते हैं. इस रेड के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. संदिग्धों को हिरासत में लेने के अलावा बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित साहित्य भी मिलना बताया जा रहा है. राजस्थान के अलावा यूपी, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत 13 राज्य शामिल हैं.

पढ़ें- Big News : राजस्थान पहुंची एनआईए टीम, बारां और कोटा में शुरू की गई जांच

राजस्थान में यहां पर रेड: राजस्थान के पांच शहरों में भी एनआईए ने देर रात से आज सवेरे तक रेड की है. जयपुर में एमडी रोड स्थित पीएफआई के प्रदेश स्तरीय कार्यालय पर भी आज सवेरे एनआईए की टीम पहुंची. जयपुर के अलावा कोटा, बारां, अजमेर और उदयुपर में भी रेड करने की सूचनाएं हैं. कोटा और बारां में तो देर रात रेड की गई है. बताया जा रहा है कि इस रेड में प्रतिबंधित साहित्य और अन्य सामान भी मिला है. ये भी सूचना है की इस रेड में ईडी के अफसर भी साथ हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि रेड से लोकल पुलिस को दूर रखा गया है. सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही ये रेड की जा रही है. जयपुर पुलिस को इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें-देश के कई राज्यों में NIA और ED की रेड, PFI से जुड़े 100 से ज्यादा लोग हिरासत में

देश के 24 राज्यों में पीएफआई की पैठ: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया या पीएफआई एक इस्लामिक संगठन है. ये संगठन अपने को पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक में आवाज उठाने वाला बताता है. संगठन की स्थापना 2006 में नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट के उत्तराधिकारी के रूप में हुई. संगठन की जड़े केरल के कालीकट में गहरी हैं. फिलहाल इसका मुख्यालय दिल्ली के शाहीन बाग में बताया जा रहा है. फिलहाल इसकी जड़ें भारत के 24 राज्यों तक फैल गई हैं.

शाहीन बाग में मुख्यालय: शाहीन बाग वो इलाका है जहां पर सीएए और एनआरसी के विरोध में पूरे देश में 100 दिन तक सबसे लंबा आंदोलन चला था. एक मुस्लिम संगठन होने के कारण इस संगठन की ज्यादातर गतिविधियां मुस्लिमों के इर्द गिर्द ही घूमती हैं. कई ऐसे मौके भी आए हैं जब इस संगठन से जुड़े लोग मुस्लिम आरक्षण के लिए सड़कों पर आए हैं. संगठन 2006 में उस समय सुर्ख़ियों में आया था जब दिल्ली के रामलीला मैदान में इनकी तरफ से नेशनल पॉलिटिकल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. तब लोगों की एक बड़ी संख्या ने इस कांफ्रेंस में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी.

Last Updated : Sep 22, 2022, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.