जयपुर. कोचीन शिपयार्ड से स्वदेशी एयरक्राफ्ट करियर की कंप्यूटर हार्ड डिस्क और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चुराने वाले एक युवक को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने राजस्थान के हनुमानगढ़ से गिरफ्तार किया है. इस पूरे प्रकरण में हनुमानगढ़ से 22 साल के दयाराम को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद NIA की टीम उसे अपने साथ दिल्ली लेकर रवाना हो गई.
सितंबर 2019 में कोचीन शिपयार्ड में निर्माणाधीन स्वदेशी एयरक्राफ्ट करियर की कंप्यूटर हार्ड डिस्क और अन्य महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चोरी हुई थी. जिस पर एर्नाकुलम में FIR दर्ज की गई. वहीं क्योंकि यह प्रकरण राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ था. इसके चलते नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने इस पूरे प्रकरण को टेकओवर करते हुए इसकी जांच करना शुरू किया. यह ब्लाइंड केस था और स्वदेशी एयरक्राफ्ट करियर के प्रोजेक्ट में 5 हजार लोग काम कर रहे थे. ऐसे में NIA ने इस प्रोजेक्ट में लगे 5 हजार लोगों से पूछताछ की. साथ ही उनके फिंगरप्रिंट और पाम प्रिंट लिए गए.
-
NIA Cracks IAC Theft Case pic.twitter.com/ENBJ0CaRdQ
— NIA India (@NIA_India) June 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">NIA Cracks IAC Theft Case pic.twitter.com/ENBJ0CaRdQ
— NIA India (@NIA_India) June 10, 2020NIA Cracks IAC Theft Case pic.twitter.com/ENBJ0CaRdQ
— NIA India (@NIA_India) June 10, 2020
कंप्यूटर हार्ड डिस्क और अन्य डिवाइस बरामद
NIA ने डिवाइस चुराने वाले व्यक्ति की सूचना देने पर 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था. इस पूरे प्रकरण की NIA ने बेहद गंभीरता के साथ जांच की. इस दौरान टीम के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सबूत लगे. जिस पर 10 जून को NIA ने राजस्थान, गुजरात और बिहार में एक बड़ा ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन के दौरान राजस्थान के हनुमानगढ़ से 22 साल के युवक दयाराम और बिहार के मुंगेर से 23 साल के सुमित कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से कंप्यूटर हार्ड डिस्क और एयरक्राफ्ट में लगने वाली विभिन्न महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की गई है.
अब, इस पूरे प्रकरण में दिल्ली में ही आरोपी से पूछताछ की जाएगी. NIA के इस ऑपरेशन की भनक राजस्थान पुलिस तक को नहीं लग सकी और टीम राजस्थान के हनुमानगढ़ से दयाराम को गिरफ्तार कर दिल्ली ले गई.
यह भी पढ़ें. CM को क्रॉस वोटिंग का डर, भागने वाले विधायकों को रोकने के लिए खोले गए होटल : कालू लाल गुर्जर
जानें क्या है मामला
NIA ने इस प्रकरण की पूरी जानकारी अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर शेयर हुए बताया की अगस्त/सितम्बर माह 2019 में कोचीन शिपयार्ड पर Indeiougs Aircraft Carrier (IAC) का कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा था. आरोपित वहां नौकरी कर रहे थे इसी दौरान क्राफ्ट से 5 माइक्रोप्रोसेस, 10 रैम (RAM), 5 सॉलिड स्टेट ड्राइव्स (SSD) व अन्य कम्प्यूटर सामग्री व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी हुए थे.
जिस पर कोच्चि शिप यार्ड अधिकारियों द्वारा 16-02-19 को कोच्चि शहर के एर्नाकुलम टाउन साउथ पुलिस स्टेशन, केरला में 1384 नम्बर एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. वहीं यार्ड अधिकारियों द्वारा 26-09-2019 को NIA के पास दुबारा केस RC/2019/NIA/KOC दर्ज करवाया गया था. जिस पर NIA ने पूर्णत ब्लाइंड केस की जांच शुरू की, सैकड़ों फिंगर व पाम प्रिंट एकत्रित किये गए. इस दौरान यार्ड में कार्यरत 5000 लोगो से पूछताछ की लेकिन सफलता हाथ नही लगी थी. आखिरकार मार्च 2020 में NIA ने इस केस में क्लू देने वालों को 5 लाख की बड़ी इनाम राशि की घोषणा करनी पड़ी थी.