ETV Bharat / city

सचिन के भाजपा ज्वाइन करने की मात्र अफवाह, जयपुर आवास पर मौजूद हैं पायलट - Jatin prasad

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी (Anil Baluni) के ट्वीट ने कई तरह की अफवाहों को बल दिया है. उन्होंने जानकारी दी है कि आज कोई बड़ा चेहरा भाजपा में शामिल हो सकता है. ऐसे में अफवाहें है कि कांग्रेस से नाराजगी के चलते सचिन पायलट (Sachin Pilot) वो चेहरा हो सकते हैं.

Sachin pilot
Sachin pilot
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 12:47 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 12:57 PM IST

जयपुर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी (Anil Baluni) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कोई बड़ा चेहरा आज बीजेपी में शामिल हो सकता है. इसके बाद से ही अफवाहों का दौर शुरू हो गया है. तीन बड़े नाम सामने आ रहे हैं जतिन प्रसाद, नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन पायलट.

Sachin pilot
सचिन पायलट का ट्वीट

भाजपा की ओर से आज दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस का एक बड़ा नेता भाजपा का दामन थामने जा रहा है और जिस तरीके की राजस्थान में घटनाएं हो रही है उसके बाद हर कोई यह अंदाजा लगा रहा है कि कहीं सचिन पायलट तो बीजेपी ज्वाइन नहीं कर रहे हैं. लेकिन सचिन पायलट का भाजपा ज्वाइन करना महज एक अफवाह है. सचिन पायलट जयपुर स्थित अपने आवास पर मौजूद हैं. हालांकि यह जिज्ञासा खुद सचिन पायलट को भी है कि वह कौन बड़ा नेता है जो भाजपा ज्वाइन करने जा रहा है. लेकिन सचिन पायलट वह चेहरा नहीं होंगे जो भाजपा ज्वाइन करें.

पढ़ेंः 'आज कोई बड़ा चेहरा भाजपा में शामिल हो सकता है' अनिल बलूनी ने ट्वीट कर दी जानकारी

भाजपा पर बोल चुके हैं हमला

सचिन पायलट के भाजपा में शामिल होने की बातों पर विराम लगाने के लिए उनका एक ट्वीट ही काफी है. पायलट ने बीती रात ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर जवाबी ट्वीट कर हमला बोला था. सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा नेताओं को व्यर्थ बयानबाजी के बजाय अपनी स्थिति पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी में अंतर्कलह इतनी हावी है कि वो अपनी विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पा रही. ऐसे में उनका भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं उठता.

दौसा में 11 जून राजेश पायलट की पुण्यतिथि में जाने का है कार्यक्रम

दरअसल हर साल 11 जून को दौसा में राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर बड़ा कार्यक्रम होता है. जिसमें बड़ी संख्या में विधायक और मंत्री भी पहुंचते हैं. लेकिन राजस्थान में हुई राजनीतिक उठापटक के बाद यह पहला मौका होगा जब राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर सचिन पायलट दौसा पहुंचेंगे. इसलिए यह कहना कि पायलट भाजपा में शामिल होंगे, इसकी संभवनाएं दूर-दूर तक नजर नहीं आती.

जयपुर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी (Anil Baluni) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कोई बड़ा चेहरा आज बीजेपी में शामिल हो सकता है. इसके बाद से ही अफवाहों का दौर शुरू हो गया है. तीन बड़े नाम सामने आ रहे हैं जतिन प्रसाद, नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन पायलट.

Sachin pilot
सचिन पायलट का ट्वीट

भाजपा की ओर से आज दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस का एक बड़ा नेता भाजपा का दामन थामने जा रहा है और जिस तरीके की राजस्थान में घटनाएं हो रही है उसके बाद हर कोई यह अंदाजा लगा रहा है कि कहीं सचिन पायलट तो बीजेपी ज्वाइन नहीं कर रहे हैं. लेकिन सचिन पायलट का भाजपा ज्वाइन करना महज एक अफवाह है. सचिन पायलट जयपुर स्थित अपने आवास पर मौजूद हैं. हालांकि यह जिज्ञासा खुद सचिन पायलट को भी है कि वह कौन बड़ा नेता है जो भाजपा ज्वाइन करने जा रहा है. लेकिन सचिन पायलट वह चेहरा नहीं होंगे जो भाजपा ज्वाइन करें.

पढ़ेंः 'आज कोई बड़ा चेहरा भाजपा में शामिल हो सकता है' अनिल बलूनी ने ट्वीट कर दी जानकारी

भाजपा पर बोल चुके हैं हमला

सचिन पायलट के भाजपा में शामिल होने की बातों पर विराम लगाने के लिए उनका एक ट्वीट ही काफी है. पायलट ने बीती रात ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर जवाबी ट्वीट कर हमला बोला था. सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा नेताओं को व्यर्थ बयानबाजी के बजाय अपनी स्थिति पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी में अंतर्कलह इतनी हावी है कि वो अपनी विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पा रही. ऐसे में उनका भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं उठता.

दौसा में 11 जून राजेश पायलट की पुण्यतिथि में जाने का है कार्यक्रम

दरअसल हर साल 11 जून को दौसा में राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर बड़ा कार्यक्रम होता है. जिसमें बड़ी संख्या में विधायक और मंत्री भी पहुंचते हैं. लेकिन राजस्थान में हुई राजनीतिक उठापटक के बाद यह पहला मौका होगा जब राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर सचिन पायलट दौसा पहुंचेंगे. इसलिए यह कहना कि पायलट भाजपा में शामिल होंगे, इसकी संभवनाएं दूर-दूर तक नजर नहीं आती.

Last Updated : Jun 9, 2021, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.