जयपुर. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों ने बुधवार सुबह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निवास पहुंचकर उनका आभार जताया. इस मौके पर हुए कार्यक्रम के दौरान पूनिया ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के बिरादरी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीजेपी से जोड़ें क्योंकि जो आज जो जुड़ेगा वो कल आपका समर्थक भी बनेगा और मतदाता भी.
आभार कार्यक्रम के दौरान मोर्चे के सभी नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारी के साथ ही मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान और विधायक डॉ. अशोक लाहोटी भी मौजूद रहे. इस दौरान पूनिया ने कहा कि हमारा पहला काम संगठन की मजबूती और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना होना चाहिए. जिससे हम लोग यह साबित कर पाए कि हम लोग भी पूरी मंशा के साथ पार्टी के साथ खड़े हैं.
जनसंघ के समय से सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की भावना से चलती है भाजपा- पूनिया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनसंघ के जमाने से ही भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास की भावना के साथ चलती आई है, लेकिन पुराने जमाने में कांग्रेस ने डरा डराकर के अल्पसंख्यकों को इस देश में इतना असुरक्षित कर दिया. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस को यह लगता था कि यह हमारा वोट बैंक है, लेकिन जो भी वादे अल्पसंख्यकों से कांग्रेस ने किए वो पूरे नहीं किए.
-
मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी संयुक्त सहायक अभियंता-2018 (AEN) मुख्य परीक्षा दिसंबर-2019 में आयोजित हुई थी, 13 माह पश्चात भी परिणाम जारी नहीं हुआ है, अभ्यर्थियों ने पत्र के माध्यम से मुझे इस बारे में अवगत कराया, कृपया समाधान निकालें। pic.twitter.com/R6cBT7B9vy
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी संयुक्त सहायक अभियंता-2018 (AEN) मुख्य परीक्षा दिसंबर-2019 में आयोजित हुई थी, 13 माह पश्चात भी परिणाम जारी नहीं हुआ है, अभ्यर्थियों ने पत्र के माध्यम से मुझे इस बारे में अवगत कराया, कृपया समाधान निकालें। pic.twitter.com/R6cBT7B9vy
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 6, 2021मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी संयुक्त सहायक अभियंता-2018 (AEN) मुख्य परीक्षा दिसंबर-2019 में आयोजित हुई थी, 13 माह पश्चात भी परिणाम जारी नहीं हुआ है, अभ्यर्थियों ने पत्र के माध्यम से मुझे इस बारे में अवगत कराया, कृपया समाधान निकालें। pic.twitter.com/R6cBT7B9vy
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 6, 2021
सरकार ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को दे राहत- पूनिया
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार से हाल ही में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को तत्काल आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा जिन इलाकों में ओलावृष्टि नहीं हुई. वहां मावठ से किसानों को फायदा जरूर हुआ, लेकिन जिस इलाकों में ओलावृष्टि हुई, वहां किसानों की फसलें तबाह हो गई. ऐसे में सरकार को गिरदावरी करा कर तुरंत ऐसे किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करना चाहिए.
पढ़ें- बर्ड फ्लू को लेकर अशोक गहलोत ने ली समीक्षा बैठक, सख्त एहतियात बरतने के दिए निर्देश
संयुक्त सहायक अभियंता परीक्षा के परिणाम जारी करें सरकार- पूनिया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने एक ट्वीट करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से संयुक्त सहायक अभियंता परीक्षा जो दिसंबर 2019 में हुई थी. उसके परिणाम जारी करने की मांग की है. उन्होंने लिखा कि 13 माह के बाद भी परिणाम जारी नहीं हुआ है और अभ्यर्थियों ने पत्र के माध्यम से इस बारे में मुझे अवगत कराया है, कृपया कर प्रदेश सरकार इसका समाधान निकालें.