ETV Bharat / city

सावधान ! नए साल में पार्टी मनाना पड़ सकता है महंगा, नियमों की पालना के लिए प्रशासन सख्त - जयपुर में कोरोना वायरस केस

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने प्रदेश भर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के तमाम कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. होटल, गेस्ट हाउस या फार्म हाउसों पर नए साल के कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक रहेगी. रात्रिकालीन कर्फ्यू को लेकर पुलिस सख्ती बरतेगी.

new year celebration prohibited, police administration strict
नए साल में पार्टी मनाना पड़ सकता है महंगा
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 4:55 PM IST

जयपुर. नए साल का जश्न इस बार जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने प्रदेश भर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के तमाम कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. होटल गेस्ट हाउस या फार्म हाउसों पर नए साल के कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक रहेगी. रात्रिकालीन कर्फ्यू को लेकर पुलिस सख्ती बरतेगी. रात 8 बजे बाद सड़कों पर बिना अनुमति घूमने या जश्न मनाने वालों के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

नए साल में पार्टी मनाना पड़ सकता है महंगा

पुलिस की टीमें शहर का दौरा कर होटल, गेस्ट हाउस या क्लबों की सघन जांच करेगी और चोरी-छिपे कार्यक्रम आयोजित करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. कोरोना संकट के चलते इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन फीका नजर आ रहा है. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने नए साल को लेकर होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाई है. इसके साथ ही रात्रिकालीन कर्फ्यू की कड़ाई से पालना कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. सरकार के आदेशों की पालना को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें- ACB की कार्रवाई, 7000 रुपये रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल रंगे हाथों गिरफ्तार

सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का जश्न मनाने, शराब पीकर उत्पात मचाने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए राजधानी जयपुर में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है. आम दिनों में शहर में 30 पॉइंट पर हो रही नाकाबंदी को भी बढ़ाया गया है. 31 दिसंबर को शहर के चिन्हित पॉइंट्स पर नाकाबंदी कर वाहनों के साथ लोगों की जांच की जा रही है. सरकारी गाइडलाइन या यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस ने शहर में जहां कानून व्यवस्था की पालना कराने के माकूल इंतजाम किए हैं. वहीं, दूसरी ओर सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने की तैयारी भी की है.

जयपुर. नए साल का जश्न इस बार जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने प्रदेश भर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के तमाम कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. होटल गेस्ट हाउस या फार्म हाउसों पर नए साल के कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक रहेगी. रात्रिकालीन कर्फ्यू को लेकर पुलिस सख्ती बरतेगी. रात 8 बजे बाद सड़कों पर बिना अनुमति घूमने या जश्न मनाने वालों के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

नए साल में पार्टी मनाना पड़ सकता है महंगा

पुलिस की टीमें शहर का दौरा कर होटल, गेस्ट हाउस या क्लबों की सघन जांच करेगी और चोरी-छिपे कार्यक्रम आयोजित करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. कोरोना संकट के चलते इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन फीका नजर आ रहा है. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने नए साल को लेकर होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाई है. इसके साथ ही रात्रिकालीन कर्फ्यू की कड़ाई से पालना कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. सरकार के आदेशों की पालना को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें- ACB की कार्रवाई, 7000 रुपये रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल रंगे हाथों गिरफ्तार

सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का जश्न मनाने, शराब पीकर उत्पात मचाने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए राजधानी जयपुर में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है. आम दिनों में शहर में 30 पॉइंट पर हो रही नाकाबंदी को भी बढ़ाया गया है. 31 दिसंबर को शहर के चिन्हित पॉइंट्स पर नाकाबंदी कर वाहनों के साथ लोगों की जांच की जा रही है. सरकारी गाइडलाइन या यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस ने शहर में जहां कानून व्यवस्था की पालना कराने के माकूल इंतजाम किए हैं. वहीं, दूसरी ओर सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने की तैयारी भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.