जयपुर. कोरोना महामारी के बीच वैक्सीन का आना एक राहत भरी खबर है. प्रदेश में 16 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स को यह वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन इसी बीच कुछ जिलों में वैक्सीन की कुछ डोज बर्बाद भी हो गई हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले पर सख्ती दिखाते हुए नया आदेश जारी किया है.
मामले को लेकर जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि कुछ जिलों से वैक्सीन की बर्बादी के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद एक नया आदेश जारी कर दिया गया है. जिसके तहत वैक्सीन सेंटर पर पहले लाभार्थियों की गणना की जाएगी और उसके हिसाब से ही व्हाइल खोली जाएगी. जिससे एक भी वैक्सीन खराब नहीं होगी.
पढ़ें- एबीवीपी ने कुलपति सचिवालय का किया घेराव, कोरोना में हॉस्टल फीस माफ करने और सुविधाएं बढ़ाने की मांग की
दरअसल प्रदेश में को वैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही है. जिसके तहत को वैक्सीन की एक व्हाइल में 20 डोज और कोविशील्ड वैक्सीन किए एक व्हाइल में 10 डोज होती है. ऐसे में यदि एक बार व्हाइल खुल जाती है, तो 4 घंटे के भीतर यह डोज लगाना जरूरी होता है और इसके बाद वैक्सीन खराब हो जाती है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने आदेश जारी किया है कि पहले लाभार्थियों की गणना की जाए और उसके बाद ही व्हाइल खोले जाएं, ताकि वैक्सीन बर्बाद नहीं हो.
14 जिलों में 622 डोज बर्बाद हुई
राजस्थान में अब तक 3 दिन वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया है और 14 जिलों में करीब 622 डोज खराब हो चुकी है. इसके तहत जयपुर में 158, नागौर में 88, उदयपुर में 69, कोटा में 53, भरतपुर में 47, डूंगरपुर में 46, गंगानगर में 44, अलवर में 37, जोधपुर में 21 और अन्य 5 जिलों में 59 डोज खराब हो चुकी है.