जयपुर. राजधानी जयपुर के किशनपोल बाजार में वर्षों पुराना विशाल नीम का पेड़ गिर गया. पेड़ के नीचे खड़े करीब 6 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जिसमें 3 कार और एक ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से पेड़ को साइड में करवाया और पेड़ के नीचे दबे वाहनों को बाहर निकाला.
पढ़ें- सिरोही में आबकारी विभाग की कार्रवाई...1880 पेटी शराब बरामद
गनीमत रही कि हादसे के वक्त मौके पर कोई भी लोग मौजूद नहीं थे, जिसकी वजह से बड़ी जनहानि होने से बच गई. किशनपोल बाजार काफी व्यस्ततम बाजार माना जाता है. यहां पर सामान्य दिनों में काफी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है. हालांकि, लॉकडाउन होने से शहर की सड़कें सूनी पड़ी हुई है.
नगर निगम पार्षद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज
राजधानी जयपुर के महेश नगर थाने में नगर निगम पार्षद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. एक युवती ने नगर निगम पार्षद के खिलाफ दहेज शोषण का मामला दर्ज करवाया है. युवती की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2012 से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया जा रहा था. पीड़िता ने पार्षद पर गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने अश्लील फोटो लेकर वायरल करने की धमकी दी. मामला दर्ज होने के बाद पार्षद फरार हो गया है. फिलहाल, महेश नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जुआ खेलते हुए 3 आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11,180 रुपए जुआ राशि भी जब्त की है. पुलिस ने आरोपी शहजाद, निजामुद्दीन और फिरोज खान को गिरफ्तार किया है. आरोपी मस्जिद के पास बिजली के खंभे के नीचे चबूतरे पर जुआ खेलते हुए पकड़े गए. ताश के पत्तों पर रुपयों का दाव लगाकर लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.