जयपुर. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आतिफ रशीद रविवार को जयपुर दौरे पर रहे. मदरसा बोर्ड कार्यालय में उन्होंने अलग-अलग अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े हुए महकमों के आला अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.मदरसा बोर्ड कार्यालय में हुई बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े हुए धर्मों के लोग मौजूद रहे. बैठक में जैन बौद्ध ईसाई मुस्लिम आदि समुदाय के धर्मगुरुओं ने शिरकत की और अपनी बात आतिफ रशीद के सामने रखी.
पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव : अजय माकन सोमवार को पहुंचेंगे जयपुर...उपचुनाव को लेकर करेंगे मंथन
अल्पसंख्यक मामलात विभाग के डायरेक्टर जमील अहमद ने बताया आतिफ राशिद अल्पसंख्यक समुदाय के अलग-अलग महकमा और लोगों से बातचीत की. इसके लिए नोटिफाइड अलग-अलग समादाय के लोगों को इस मीटिंग में बुलाया गया और उन्होंने बैठक के दौरान अब तक लोगों से जुड़ी हुई समस्याएं और अपनी बात रखी. लोगों ने बताया कि केंद्र सरकार से अल्पसंख्यकों को किस-किस तरह की अपेक्षाएं हैं. इन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय पूरा प्रयास कर रहे हैं.
पढ़ें: जयपुर: नए वित्तीय वर्ष से नगर निगम लागू करेगा नए टैक्स, सालाना 10 करोड़ राजस्व मिलने की उम्मीद
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय किस तरह के नीतिगत परिवर्तन व सरकार से चाहते हैं, उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिससे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग केंद्र और राज्य सरकारों को उनकी अपेक्षाओं के बारे में बात करें और उन्हें पूरा करवाएं. आतिफ रशीद ने रविवार को साधारण बैठक की और सोमवार को वो एक बड़ी मीटिंग लेंगे. मीटिंग के बाद उन्होंने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया और कहा कि सोमवार को होने वाली मीटिंग के बाद वो मीडिया से मुखातिब होंगे.