जयपुर. राजस्थान में सियासी भूचाल आ गया है. उपमुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ सचिन पायलट की बगावत के बाद पार्टी से उनकी छुट्टी कर दी गई है. ऐसे में आनन-फानन में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से भी सचिन पायलट के नेम प्लेट के ऊपर नवनियुक्त पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा की नेम प्लेट चस्पा कर दी गई है.
वहीं, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है. गिने-चुने कार्यकर्ताओं को ही कांग्रेस मुख्यालय में प्रवेश दिया जा रहा है. हालांकि, सचिन पायलट की पीसीसी चीफ से छुट्टी होने के बाद कांग्रेस मुख्यालय में हलचल तेज हो गई है. इसी बीच कांग्रेस पदाधिकारी भी मुख्यालय पहुंच चुके हैं, जहां कार्यकर्ता सचिन पायलट की तस्वीरें, कागजात और अन्य सामान की पोटली बांधकर एक कमरे में रख दिया है.
पढ़ें- वेट एंड वॉच की स्थिति में BJP, कटारिया बोले- पहले देख तो लें...किसके पास कितने विधायक
हालांकि, गोविंद डोटासरा की फिलहाल कागज की नेम प्लेट चस्पा की गई है, जो कि पायलट की नेम प्लेट के ऊपर ही लगाई गई है. वहीं, संभावना है कि कुछ घंटों बाद नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा पीसीसी मुख्यालय पहुंचेंगे. इसको लेकर तैयारी की जा रही है. बता दें कि कार्यकर्ता फूल-मालाएं और मिठाइयां लेकर कांग्रेस मुख्यालय पहुंच रहे हैं.
-
सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 14, 2020सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 14, 2020
बर्खास्तगी के बाद पायलट का पहला बयान...
वहीं, बर्खास्तगी के बाद सचिन पायलट का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने बर्खास्तगी के बाद एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं.