ETV Bharat / city

पुलिस ने जिसे बताया सामान्य मौत वो निकला मर्डर केस, DGP ने SP को फटकारा - jaipur news

श्रीगंगानगर पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र में हुई एक युवक की मौत को सामान्य बताया. लेकिन घटना में अब एक नया मोड़ आया है. जिसमें केंद्र से एक वीडियो सामने आया है जिसमें युवक की पीट-पीट कर हत्या की गई है.

नशा मुक्ति केंद्र में मौत, युवक की पीट-पीट कर हत्या, DGP ने लगाई फटकार, डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव न्यूज, श्रीगंगानगर न्यूड, जयपुर न्यूज, shriganganagar news, jaipur news, rehabilitation centre news
DGP ने लगाई फटकार
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 2:03 PM IST

जयपुर. श्रीगंगानगर में नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाए गए एक युवक की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. युवक की 6 लोगों ने केंद्र में ही पीट-पीटकर निर्मम हत्या करने का एक वीडियो सामने आया है.

नशा मुक्ति केंद्र में हत्या

वहीं निजी नशा मुक्ति केंद्र द्वारा इस पूरे प्रकरण को छिपाते हुए सामान्य मौत दिखाया गया और पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लेते हुए महज मामला दर्ज कर इतिश्री कर ली. मृतक के परिजन एसपी तक गुहार लगा चुके लेकिन उनकी कहीं कोई भी सुनवाई नहीं हुई. आखिरकार परेशान होकर मृतक के परिजनों ने पुलिस मुख्यालय पहुंच डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव को अपनी पीड़ा सुनाई और प्रकरण से जुड़ा हुआ सीसीटीवी फुटेज डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव को दिखाया.

श्रीगंगानगर पुलिस जिस प्रकरण को सामान्य मौत मानकर चल रही थी, वह पूरा प्रकरण हत्या का निकला. 28 जुलाई को श्रीगंगानगर के एक निजी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाए गए नरेश जाखर नाम के युवक की 6 लोगों ने मिलकर निर्मम हत्या की. यह पूरा प्रकरण श्रीगंगानगर के सदर थाने का है जहां पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लेते हुए सामान्य मौत मान मृग दर्ज कर अपना पल्ला झाड़ लिया.

पढ़ें- करौलीः एक ही परिवार के 4 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, घर पर ही कराया गया पोस्टमार्टम

वहीं वीडियो सामने आने के बाद प्रकरण का सीसीटीवी फुटेज डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने देखा जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह पहले दो युवकों ने नरेश के साथ मारपीट की. उसके बाद फिर 6 लोगों ने मिलकर उसके हाथ-पांव बांधे और उस पर ताबड़तोड़ वार किया,जिससे उसकी मौत हो गई.

सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने प्रकरण में कड़ी नाराजगी जताते हुए श्रीगंगानगर एसपी राजन दुष्यंत को कड़ी फटकार लगाई. इसके साथ ही हत्या का प्रकरण दर्ज कर उच्च स्तरीय जांच करने के निर्देश दिए हैं. प्रकरण में डीजीपी के हस्तक्षेप करने के बाद श्रीगंगानगर के सदर थाने में हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है.

जयपुर. श्रीगंगानगर में नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाए गए एक युवक की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. युवक की 6 लोगों ने केंद्र में ही पीट-पीटकर निर्मम हत्या करने का एक वीडियो सामने आया है.

नशा मुक्ति केंद्र में हत्या

वहीं निजी नशा मुक्ति केंद्र द्वारा इस पूरे प्रकरण को छिपाते हुए सामान्य मौत दिखाया गया और पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लेते हुए महज मामला दर्ज कर इतिश्री कर ली. मृतक के परिजन एसपी तक गुहार लगा चुके लेकिन उनकी कहीं कोई भी सुनवाई नहीं हुई. आखिरकार परेशान होकर मृतक के परिजनों ने पुलिस मुख्यालय पहुंच डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव को अपनी पीड़ा सुनाई और प्रकरण से जुड़ा हुआ सीसीटीवी फुटेज डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव को दिखाया.

श्रीगंगानगर पुलिस जिस प्रकरण को सामान्य मौत मानकर चल रही थी, वह पूरा प्रकरण हत्या का निकला. 28 जुलाई को श्रीगंगानगर के एक निजी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाए गए नरेश जाखर नाम के युवक की 6 लोगों ने मिलकर निर्मम हत्या की. यह पूरा प्रकरण श्रीगंगानगर के सदर थाने का है जहां पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लेते हुए सामान्य मौत मान मृग दर्ज कर अपना पल्ला झाड़ लिया.

पढ़ें- करौलीः एक ही परिवार के 4 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, घर पर ही कराया गया पोस्टमार्टम

वहीं वीडियो सामने आने के बाद प्रकरण का सीसीटीवी फुटेज डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने देखा जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह पहले दो युवकों ने नरेश के साथ मारपीट की. उसके बाद फिर 6 लोगों ने मिलकर उसके हाथ-पांव बांधे और उस पर ताबड़तोड़ वार किया,जिससे उसकी मौत हो गई.

सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने प्रकरण में कड़ी नाराजगी जताते हुए श्रीगंगानगर एसपी राजन दुष्यंत को कड़ी फटकार लगाई. इसके साथ ही हत्या का प्रकरण दर्ज कर उच्च स्तरीय जांच करने के निर्देश दिए हैं. प्रकरण में डीजीपी के हस्तक्षेप करने के बाद श्रीगंगानगर के सदर थाने में हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.