ETV Bharat / city

कांग्रेस पार्टी का कोई बागी मैदान में नहीं रहेगा, कमेटी समझाने का काम कर रही है: डोटासरा

नगर निगम चुनाव में कांग्रेस से जुड़े कई नेताओं ने निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि कांग्रेस का कोई भी बागी मैदान में नहीं रहेगा. उनका कहना है कि AICC की कमेटी इनको मनाने का काम कर रही है.

Jaipur Municipal Corporation Election News,  Govind Singh Dotasara News
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 5:39 PM IST

जयपुर. नगर निगम चुनाव में कांग्रेस से जुड़े कई नेताओं ने निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है. लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पूरी उम्मीद है कि AICC ने टिकट बंटवारे के लिए जो कमेटी बनाई थी, वह कमेटी इन नाराज उम्मीदवारों को मना लेगी. डोटासरा का कहना है कि कांग्रेस चुनाव में छह की छह नगर निगमों में अपना बोर्ड बनाने में कामयाब होगी.

'कांग्रेस पार्टी का कोई बागी मैदान में नहीं रहेगा'

शहर की सरकार को लेकर चुनावी रणभेरी बज चुकी है. कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं, लेकिन टिकट बंटवारे के साथ ही दोनों ही पार्टियों में बगावती सुर भी देखने को मिल रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों में टिकट ना मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने बगावत का बिगुल बजाते हुए निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं. अब पार्टी की ओर से इन्हें मनाने की कवायद की जा रही है.

पढ़ें- निकाय चुनाव : कोटा शहर के दंगल में 80 से ज्यादा बागी उम्मीदवार, डैमेज कंट्रोल में जुटे बीजेपी-कांग्रेस के आला नेता

नाराज कार्यकर्ताओं को मनाना एक चुनौती

कांग्रेस में संगठन के मुखिया तो हैं, लेकिन नए संगठन का गठन नहीं हुआ है. ऐसे में नाराज कार्यकर्ताओं को मनाना एक बड़ी चुनौती की तरह है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी में भले ही अभी नई कार्यकारिणी का गठन नहीं हुआ हो, लेकिन AICC ने जो कमेटी बनाई थी उसमें एआईसीसी के प्रतिनिधि, निवर्तमान जिला अध्यक्ष, विधायक और सांसदों को कमेटी में शामिल किया हुआ है. इसी कमेटी ने टिकट बांटने का काम किया है.

नहीं है ज्यादा नाराजगी

डोटासरा का कहना है कि अब वही कमेटी नाराज नेता और कार्यकर्ताओं को मनाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसी तरह की कोई ज्यादा नाराजगी नहीं है. उनका कहना है कि कुछ एक जगह पर नाराजगी दिखी है, लेकिन बड़ा संगठन है कई बार सबको मौका नहीं मिल पाता है. ऐसे में कुछ लोग पार्टी से कई बार नाराज हो जाते हैं और निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल कर देते हैं.

नाराज नेताओं से कमेटी कर रही समझाइश

गोविंद सिंह डोटासरा ने हा कि नाराज हुए नेताओं से कमेटी की ओर से समझाइश की जा रही है और जल्द ही सबको मना लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 6 के 6 नगर निगम में अपना बोर्ड बनाने जा रही है. गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल में जो कामकाज किए हैं, उस कामकाज और योजनाओं के जरिए हम जनता से वोट मांगेंगे. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस पूरी तरीके से एकजुट है और उसी एकजुटता के साथ नगर निगम चुनाव में भी विजय होंगे.

जयपुर. नगर निगम चुनाव में कांग्रेस से जुड़े कई नेताओं ने निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है. लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पूरी उम्मीद है कि AICC ने टिकट बंटवारे के लिए जो कमेटी बनाई थी, वह कमेटी इन नाराज उम्मीदवारों को मना लेगी. डोटासरा का कहना है कि कांग्रेस चुनाव में छह की छह नगर निगमों में अपना बोर्ड बनाने में कामयाब होगी.

'कांग्रेस पार्टी का कोई बागी मैदान में नहीं रहेगा'

शहर की सरकार को लेकर चुनावी रणभेरी बज चुकी है. कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं, लेकिन टिकट बंटवारे के साथ ही दोनों ही पार्टियों में बगावती सुर भी देखने को मिल रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों में टिकट ना मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने बगावत का बिगुल बजाते हुए निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं. अब पार्टी की ओर से इन्हें मनाने की कवायद की जा रही है.

पढ़ें- निकाय चुनाव : कोटा शहर के दंगल में 80 से ज्यादा बागी उम्मीदवार, डैमेज कंट्रोल में जुटे बीजेपी-कांग्रेस के आला नेता

नाराज कार्यकर्ताओं को मनाना एक चुनौती

कांग्रेस में संगठन के मुखिया तो हैं, लेकिन नए संगठन का गठन नहीं हुआ है. ऐसे में नाराज कार्यकर्ताओं को मनाना एक बड़ी चुनौती की तरह है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी में भले ही अभी नई कार्यकारिणी का गठन नहीं हुआ हो, लेकिन AICC ने जो कमेटी बनाई थी उसमें एआईसीसी के प्रतिनिधि, निवर्तमान जिला अध्यक्ष, विधायक और सांसदों को कमेटी में शामिल किया हुआ है. इसी कमेटी ने टिकट बांटने का काम किया है.

नहीं है ज्यादा नाराजगी

डोटासरा का कहना है कि अब वही कमेटी नाराज नेता और कार्यकर्ताओं को मनाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसी तरह की कोई ज्यादा नाराजगी नहीं है. उनका कहना है कि कुछ एक जगह पर नाराजगी दिखी है, लेकिन बड़ा संगठन है कई बार सबको मौका नहीं मिल पाता है. ऐसे में कुछ लोग पार्टी से कई बार नाराज हो जाते हैं और निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल कर देते हैं.

नाराज नेताओं से कमेटी कर रही समझाइश

गोविंद सिंह डोटासरा ने हा कि नाराज हुए नेताओं से कमेटी की ओर से समझाइश की जा रही है और जल्द ही सबको मना लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 6 के 6 नगर निगम में अपना बोर्ड बनाने जा रही है. गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल में जो कामकाज किए हैं, उस कामकाज और योजनाओं के जरिए हम जनता से वोट मांगेंगे. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस पूरी तरीके से एकजुट है और उसी एकजुटता के साथ नगर निगम चुनाव में भी विजय होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.