जयपुरः नगर निगम की सतर्कता शाखा ने गणेश चतुर्थी से पहले सोमवार को तख्ते शाही रोड पर बड़ी कारवाई करते हुए सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया है. अतिक्रमण को मोती डूंगरी जोन और विजिलेंस टीम की संयुक्त कारवाई में हटाया गया है.
बता दें कि मोती डूंगरी जोन में तख्ते शाही रोड पर आरबीआई बैंक के पास भूखंड संख्या 6 गणेश नर्सरी की ओर से सड़क सीमा में लंबे समय से अतिक्रमण किया गया था. नगर निगम की सरकारी संपत्ति पर लंबे समय से यहां कब्जा चल रहा था, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 2.5 करोड़ रुपए बताया जा रहा हैं. साथ ही अतिक्रमण हटाए जाने से सड़क भी पहले से चौड़ी हुई है.
पढ़ेंः सीकर : धोखाधड़ी कर ATM से निकाले 15 हजार, मामला दर्ज
मोती डूंगरी जोन के जेईएन धर्म चंद सोनी ने बताया कि पहले भी यहां से अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन सरकारी जमीन पर मौका पाकर दोबारा अतिक्रमण कर लिया गया. जिसकी शिकायत मोती डूंगरी जोन को मिली. इस पर विजिलेंस टीम के साथ संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है.