ETV Bharat / city

सांसद बोहरा ने स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचकर कोविड वैक्सीन के लिए लोगों को किया प्रेरित

जयपुर में सांसद रामचरण बोहरा ने कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन टीका लगाने का आहवान किया है. बोहरा ने रविवार को जागरूकता अभियान के अवसर पर वृद्वजनों को प्रेरित किया.

रामचरण बोहरा ने वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित, Ramcharan Bohra inspired to apply vaccine
रामचरण बोहरा ने वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 5:47 PM IST

जयपुर. सांसद रामचरण बोहरा ने कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन टीका लगाने का आहवान किया है. उन्होनें कहा कि देश को कोरोना मुक्त कराने के लिए माननीय प्रधानमंत्री की ओर से चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान में भाग लेकर सभी को टीका लगाने के लिये प्रेरित करें, ताकि यह अभियान सफल हो और देश कोरोना से मुक्त हो.

सांसद बोहरा ने माननीय प्रधानमंत्री के आहवान पर भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर की ओर से आयोजित कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत रविवार को मण्डल स्तर पर जागरूकता अभियान के अवसर पर वृद्वजनों को प्रेरित किया. इस अभियान के अन्तर्गत सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में बनीपार्क स्थित सैटेलाइट चिकित्सालय में राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, कृष्ण मोहन शर्मा, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित सैटेलाइट चिकित्सालय सेठी कॉलोनी में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र स्थित राजकीय जयपुरिया चिकित्सालय और दुर्गापुरा में क्षेत्रीय विधायक श्री कालीचरण सराफ, जिला उपाध्यक्ष श्री केदार शर्मा, बगरू विधानसभा क्षेत्र स्थित शहरी स्वास्थ्य केन्द्र जगतपुरा में जिलाध्यक्ष श्री राघव शर्मा, पार्षद और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टीकाकरण के लिए प्रेरित किया.

पढ़ें- Exclusive: कांग्रेस हमेशा से ST-SC और माइनॉरिटी के लिए हिमायती रही है: विधायक मुरारी लाल मीणा

उन्होंने कहा कि मास्क भी लगाए और हाथों को सैनेटाइज करें. किसी प्रकार की शंका नहीं रखे यह वैक्सीन सुरक्षित है और आगे बढ़कर सहयोग करे. गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व सांसद रामचरण बोहरा ने सपत्निक हॉस्पिटल पहुंचकर कोविड वैक्सीन लगवाई थी.

जयपुर. सांसद रामचरण बोहरा ने कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन टीका लगाने का आहवान किया है. उन्होनें कहा कि देश को कोरोना मुक्त कराने के लिए माननीय प्रधानमंत्री की ओर से चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान में भाग लेकर सभी को टीका लगाने के लिये प्रेरित करें, ताकि यह अभियान सफल हो और देश कोरोना से मुक्त हो.

सांसद बोहरा ने माननीय प्रधानमंत्री के आहवान पर भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर की ओर से आयोजित कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत रविवार को मण्डल स्तर पर जागरूकता अभियान के अवसर पर वृद्वजनों को प्रेरित किया. इस अभियान के अन्तर्गत सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में बनीपार्क स्थित सैटेलाइट चिकित्सालय में राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, कृष्ण मोहन शर्मा, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित सैटेलाइट चिकित्सालय सेठी कॉलोनी में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र स्थित राजकीय जयपुरिया चिकित्सालय और दुर्गापुरा में क्षेत्रीय विधायक श्री कालीचरण सराफ, जिला उपाध्यक्ष श्री केदार शर्मा, बगरू विधानसभा क्षेत्र स्थित शहरी स्वास्थ्य केन्द्र जगतपुरा में जिलाध्यक्ष श्री राघव शर्मा, पार्षद और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टीकाकरण के लिए प्रेरित किया.

पढ़ें- Exclusive: कांग्रेस हमेशा से ST-SC और माइनॉरिटी के लिए हिमायती रही है: विधायक मुरारी लाल मीणा

उन्होंने कहा कि मास्क भी लगाए और हाथों को सैनेटाइज करें. किसी प्रकार की शंका नहीं रखे यह वैक्सीन सुरक्षित है और आगे बढ़कर सहयोग करे. गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व सांसद रामचरण बोहरा ने सपत्निक हॉस्पिटल पहुंचकर कोविड वैक्सीन लगवाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.