जयपुर. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने केंद्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह को पत्र लिखकर राजस्थान को ऑक्सीजन और रेमडेसिविर जैसी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग की है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में राजस्थान को लोगों की जान बचाने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवाइयों की आवश्यकता है.
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर के कारण स्थिति बहुत ही भयावह और चिंताजनक बनी हुई है. राज्य में प्रतिदिन 16-17 हजार नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं और प्रतिदिन मौतों का आंकड़ा करीब 160 तक पहुंच रहा है. देश में 37.2 फीसदी संक्रमण दर के साथ राजस्थान के पहले पायदान पर पहुंचना बहुत ही चिंताजनक है. RTPCR की जांच के बाद हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है. शहरों के साथ-साथ गांवों में भी कोरोना पूरी तरह से पैर पसार चुका है.
राजस्थान में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और टोसिलिजुमैब इंजेक्शन की निर्वाध आपूर्ति किया जाना बहुत ही आवश्यक है. राजस्थान में आज करीब 21 हजार मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता है यानी राजस्थान को 466 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है. जबकि अभी 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ही राजस्थान को मिल रही है.
मीणा ने कहा कि मेरा निवेदन है इस कमी को दूर कर तुरंत ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और टोसिलिजुमैब इंजेक्शन जैसी दवाइयां राज्य सरकार की मांग के अनुसार पूर्ति की जाए. बता दें कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी केंद्र से राजस्थान को ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग कर चुके हैं.