ETV Bharat / city

सांसद दीया कुमारी ने भी डाला वोट, कहा- सभी 6 नगर निगमों में खिलेगा भाजपा का कमल

author img

By

Published : Oct 29, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 4:36 PM IST

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने गुरुवार को वोट डालने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि तीनों नगर निगमों में भाजपा का कमल खिलेगा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने अपने सियासी फायदे के लिए बंटवारे की राजनीति को बल दिया है.

Rajasthan Municipal Corporation Election,  MP Diya Kumari
सांसद दीया कुमारी

जयपुर. नगर निगम हेरिटेज के चुनाव में राजसमंद से भाजपा सांसद और प्रदेश भाजपा महामंत्री दीया कुमारी ने जयपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दीया कुमारी ने सिटी पैलेस के पास स्थित पुराना पेंशन कार्यालय स्थित मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने ना केवल जयपुर बल्कि जोधपुर और कोटा के नगर निगमों में भी भाजपा का कमल खिलने का दावा किया.

सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

दीया कुमारी का कहना था कि जिन मुद्दों को लेकर बीजेपी इन चुनाव में उतरी है, उसे जनता का समर्थन मिलेगा. साथ ही दीया कुमारी का यह भी कहना है कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और खासतौर पर महिलाओं पर अपराध के जो आंकड़े सामने आए हैं, उन तमाम बातों को ध्यान में रखकर ही जनता इन चुनाव में मतदान कर रही है.

मतदान करने के लिए लोगों से की अपील

हालांकि, कोविड-19 संक्रमण के इस काल में मतदान का प्रतिशत कम रहने की आशंका के चलते उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए घरों से बाहर निकलने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि मतदान का प्रतिशत जितना अधिक होगा, शहरी सरकार बनाने में लोगों की भागीदारी भी उतनी ही बढ़ेगी और एक मजबूत शहर की सरकार बन पाएगी.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2020 : प्रदेश के 3 नगर निगमों में वोटिंग, दोपहर 1 बजे तक हुआ 38.75 प्रतिशत मतदान

कांग्रेस पर साधा निशाना

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सांसद दीया कुमारी ने प्रदेश की गहलोत सरकार और कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने अपने सियासी फायदे के लिए बंटवारे की राजनीति को बल दिया. यही कारण है कि जयपुर, जोधपुर और कोटा के नगर निगम को तोड़कर 22 नगर निगम बनाए गए. साथ ही वार्डों का परिसीमन भी गहलोत सरकार ने अपने राजनीतिक फायदे के कारण ही किया.

जनता सब जानती है...

दीया कुमारी ने कहा कि जनता सब जानती है. इन चुनावों में जनता यह भी बता देगी कि चाहे सरकार अपने राजनीतिक फायदे के लिए वार्डों को किसी भी तरह तोड़ ले या परिसीमन कर ले, लेकिन जनता उसे ही चुनेगी जिस पर भरोसा है और जो काम करने के योग्य है.

पढ़ें- यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का BJP पर जुबानी हमला, कहा- बीजेपी नेता प्रचार करने नहीं गए क्योंकि जनता उनके कपड़े खींच लेती

दीया कुमारी, पूनिया, परनामी और चतुर्वेदी की प्रतिष्ठा दांव पर

जयपुर नगर निगम हेरिटेज के चुनाव में इस बार भाजपा के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी हैं तो दो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और अशोक परनामी का भी नाम शुमार है. साथ ही कोटा से ही आने वाली जयपुर राज परिवार की सदस्य और भाजपा की सांसद दीया कुमारी भी इस सूची में शामिल है. क्योंकि दीया कुमारी जयपुर राज परिवार से ताल्लुक रखती हैं और सिटी पैलेस परकोटा क्षेत्र में हीं आता है. लिहाजा चुनाव का परिणाम बहुत कुछ इन नेताओं के सियासी भविष्य को भी दर्शाएगा.

जयपुर. नगर निगम हेरिटेज के चुनाव में राजसमंद से भाजपा सांसद और प्रदेश भाजपा महामंत्री दीया कुमारी ने जयपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दीया कुमारी ने सिटी पैलेस के पास स्थित पुराना पेंशन कार्यालय स्थित मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने ना केवल जयपुर बल्कि जोधपुर और कोटा के नगर निगमों में भी भाजपा का कमल खिलने का दावा किया.

सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

दीया कुमारी का कहना था कि जिन मुद्दों को लेकर बीजेपी इन चुनाव में उतरी है, उसे जनता का समर्थन मिलेगा. साथ ही दीया कुमारी का यह भी कहना है कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और खासतौर पर महिलाओं पर अपराध के जो आंकड़े सामने आए हैं, उन तमाम बातों को ध्यान में रखकर ही जनता इन चुनाव में मतदान कर रही है.

मतदान करने के लिए लोगों से की अपील

हालांकि, कोविड-19 संक्रमण के इस काल में मतदान का प्रतिशत कम रहने की आशंका के चलते उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए घरों से बाहर निकलने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि मतदान का प्रतिशत जितना अधिक होगा, शहरी सरकार बनाने में लोगों की भागीदारी भी उतनी ही बढ़ेगी और एक मजबूत शहर की सरकार बन पाएगी.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2020 : प्रदेश के 3 नगर निगमों में वोटिंग, दोपहर 1 बजे तक हुआ 38.75 प्रतिशत मतदान

कांग्रेस पर साधा निशाना

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सांसद दीया कुमारी ने प्रदेश की गहलोत सरकार और कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने अपने सियासी फायदे के लिए बंटवारे की राजनीति को बल दिया. यही कारण है कि जयपुर, जोधपुर और कोटा के नगर निगम को तोड़कर 22 नगर निगम बनाए गए. साथ ही वार्डों का परिसीमन भी गहलोत सरकार ने अपने राजनीतिक फायदे के कारण ही किया.

जनता सब जानती है...

दीया कुमारी ने कहा कि जनता सब जानती है. इन चुनावों में जनता यह भी बता देगी कि चाहे सरकार अपने राजनीतिक फायदे के लिए वार्डों को किसी भी तरह तोड़ ले या परिसीमन कर ले, लेकिन जनता उसे ही चुनेगी जिस पर भरोसा है और जो काम करने के योग्य है.

पढ़ें- यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का BJP पर जुबानी हमला, कहा- बीजेपी नेता प्रचार करने नहीं गए क्योंकि जनता उनके कपड़े खींच लेती

दीया कुमारी, पूनिया, परनामी और चतुर्वेदी की प्रतिष्ठा दांव पर

जयपुर नगर निगम हेरिटेज के चुनाव में इस बार भाजपा के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी हैं तो दो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और अशोक परनामी का भी नाम शुमार है. साथ ही कोटा से ही आने वाली जयपुर राज परिवार की सदस्य और भाजपा की सांसद दीया कुमारी भी इस सूची में शामिल है. क्योंकि दीया कुमारी जयपुर राज परिवार से ताल्लुक रखती हैं और सिटी पैलेस परकोटा क्षेत्र में हीं आता है. लिहाजा चुनाव का परिणाम बहुत कुछ इन नेताओं के सियासी भविष्य को भी दर्शाएगा.

Last Updated : Oct 29, 2020, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.