ETV Bharat / city

पूर्व अध्यक्ष शोभाराम की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम से नदारद रहे अधिकतर कांग्रेसी नेता, उठे सवाल - birth anniversary of former president shobharam

राजस्थान कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन के अगले दिन गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शोभाराम की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ. जिसमें ज्यादातर कांग्रेसी नेता नदारद नजर आए. केवल दो नेता ललित तुनवाल और जसवंत गुर्जर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए हैं वो पूर्व में भी कार्यकारिणी के सदस्य थे.

birth anniversary of former president shobharam,  Rajasthan Congress Executive
पूर्व अध्यक्ष शोभाराम की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम से नदारद रहे अधिकतर कांग्रेसी नेता, उठे सवाल
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 4:20 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा हो चुकी है. छोटी कार्यकारिणी में 39 नेताओं को जगह दी गई है. 7 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव और 24 सचिव बनाए गए हैं. कार्यकारिणी के गठन के अगले दिन गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शोभाराम की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ. जिसमें उम्मीद जताई जा रही थी कि ज्यादातर नेता इस कार्यक्रम में भाग लेने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं केवल दो नेता ही इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए.

श्रद्धांजलि कार्यक्रम से नदारद रहे अधिकतर कांग्रेसी नेता

पढ़ें: कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन पर उठे सवाल, क्या बोले खाचरियावास और मलिंगा

जो दो नेता ललित तुनवाल और जसवंत गुर्जर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए हैं वो पूर्व में भी कार्यकारिणी के सदस्य थे. इनके अलावा पुराने नेता ही कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि देने पहुंचे. बताया जा रहा है कि ज्यादातर नेता जयपुर से बाहर हैं इसके चलते नहीं आ पाए लेकिन एक दर्जन से ज्यादा नेता ऐसे हैं जो जयपुर या आस-पास के क्षेत्रों से आते हैं लेकिन उसके बावजूद भी वो कांग्रेस कार्यालय नहीं पहुंचे जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

कांग्रेस की कार्यकारिणी को लेकर उठ रहे हैं सवाल

राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी में राजपूत समाज के केवल एक और वैश्य समाज को प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने पर सवाल उठ रहे हैं. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कार्यकारिणी के बारे में मुझसे नहीं पूछा गया है. वहीं पूर्व महासचिव गिर्राज सिंह मलिंगा का कहना है कि वैश्य समाज को शामिल नहीं कर कांग्रेस पार्टी ने चूक की है.

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा हो चुकी है. छोटी कार्यकारिणी में 39 नेताओं को जगह दी गई है. 7 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव और 24 सचिव बनाए गए हैं. कार्यकारिणी के गठन के अगले दिन गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शोभाराम की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ. जिसमें उम्मीद जताई जा रही थी कि ज्यादातर नेता इस कार्यक्रम में भाग लेने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं केवल दो नेता ही इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए.

श्रद्धांजलि कार्यक्रम से नदारद रहे अधिकतर कांग्रेसी नेता

पढ़ें: कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन पर उठे सवाल, क्या बोले खाचरियावास और मलिंगा

जो दो नेता ललित तुनवाल और जसवंत गुर्जर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए हैं वो पूर्व में भी कार्यकारिणी के सदस्य थे. इनके अलावा पुराने नेता ही कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि देने पहुंचे. बताया जा रहा है कि ज्यादातर नेता जयपुर से बाहर हैं इसके चलते नहीं आ पाए लेकिन एक दर्जन से ज्यादा नेता ऐसे हैं जो जयपुर या आस-पास के क्षेत्रों से आते हैं लेकिन उसके बावजूद भी वो कांग्रेस कार्यालय नहीं पहुंचे जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

कांग्रेस की कार्यकारिणी को लेकर उठ रहे हैं सवाल

राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी में राजपूत समाज के केवल एक और वैश्य समाज को प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने पर सवाल उठ रहे हैं. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कार्यकारिणी के बारे में मुझसे नहीं पूछा गया है. वहीं पूर्व महासचिव गिर्राज सिंह मलिंगा का कहना है कि वैश्य समाज को शामिल नहीं कर कांग्रेस पार्टी ने चूक की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.