जयपुर. प्रदेश के सरकारी और निजी कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए 22 अप्रैल से मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (मूक) के तहत स्पेशल कोर्सेज की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से शुरू होने जा रही हैं. ट्रिपल आईटी कोटा और कॉलेज आयुक्तालय के बीच पिछले दिनों इन स्पेशल कोर्सेज के लिए एमओयू हुआ था.
कॉलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक ने बताया कि प्रदेश के निजी एवं राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले पांच हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज के लिए अपना पंजीयन करवाया है. इन स्पेशल कोर्सेज की कक्षाएं 22 अप्रैल से ऑनलाइन शुरू होने जा रही हैं. मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज के लिए विद्यार्थी चाहे जितने कोर्स में अपना पंजीयन करवा सकता है. यह कोर्स 4 से 8 सप्ताह के होंगे और इनके बैच इस साल सितंबर महीने तक चलेंगे.
इसके बाद एक टेस्ट होगा और उसमें क्लियर होने पर विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा. ट्रिपल आईटी कोटा की टीम ई लर्निंग एंड डाटा एनालिटिक्स लैब परियोजना के माध्यम से ई-एलडीए मूक पोर्टल पर राजकीय और निजी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों और शिक्षकों को यह कोर्स निशुल्क करवाएगी.
पढ़ें- बड़ी खबर : बीकानेर की नोखा जेल से 5 कैदी फरार, कंबल से रस्सी बनाकर फांदी दीवार
बता दें कि विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों से संबंधित स्पेशल कोर्सेज करवाने के लिए पिछले दिनों ट्रिपल आईटी कोटा और कॉलेज आयुक्तालय के बीच एक एमओयू हुआ था. इसी के तहत प्रदेशभर के करीब 5000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन करवाया है. इन स्पेशल ऑनलाइन कोर्सेज की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है.