ETV Bharat / city

शर्मनाक! महीनों से नाबालिग बहन के साथ कर रहा था दुष्कर्म, Pregnant होने पर हुआ खुलासा - boli thana Police news

प्रदेश की राजधानी से इंसानियत (Humanity) को शर्मसार (Shamed) कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक चचेरा भाई (Cousin Brother) अपनी ही नाबालिग बहन (Minor sister) के साथ दुष्कर्म (Rape) जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दे रहा था. फिलहाल, मालमे का खुलासा होते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

सिंधी कैंप थाना  थाना प्रभारी जुल्फिकार अली  जनाना अस्पताल जयपुर  जीरो FIR  etv bharat news  rape news  minor misdemeanor  sindhi camp police station  police officer incharge zulfikar ali
जयपुर में नाबालिग से दरिंदगी
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 5:50 PM IST

जयपुर. राजधानी में एक बार फिर रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक चचेरे भाई ने अपनी ही नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दे रहा था. मामले में खासबात यह है कि घटना का पता उस वक्त चला, जब बच्ची के पेट में दर्द हुआ. ऐसे में परिजन (Relatives) बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां जांच के बाद बच्ची गर्भवती (Pregnant) पाई गई. मामले का पता चलते ही परिजनों के होश उड़ गए.

जयपुर में नाबालिग से दरिंदगी

सिंधी कैंप थाना प्रभारी जुल्फिकार (Sindhi Camp Police Station Incharge Zulfikar) अली के मुताबिक पर्चा बयान के आधार पर आरोपी युवक बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर कई महीनों से दुष्कर्म कर रहा था. उसके बारे में बच्ची ने किसी को भी जानकारी नहीं दी. लेकिन बाद में बच्ची के पेट में दर्द हुआ तो उसे पहले सवाईमाधोपुर चिकित्सालय (Sawai Madhopur Hospital) ले जाया गया. बाद में उसे जयपुर जनाना अस्पताल रेफर ( Jaipur Zanana Hospital) कर दिया. जहां इलाज के दौरान बच्ची प्रेग्नेंट पाई गई, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ेंः फिर शर्मसार हुई राजधानी जयपुर, नाबालिग के साथ 'दरिंदगी'

बहरहाल, जयपुर के जनाना अस्पताल में भर्ती पीड़िता के पर्चा बयान के आधार पर सिंधी कैंप थाना पुलिस ने जीरो FIR दर्जकर सवाईमाधोपुर के बोली थाने भेज दी. अब बोली थाना पुलिस (Boli Thana Police) पूरे मामले की जांच करेगी.

जयपुर. राजधानी में एक बार फिर रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक चचेरे भाई ने अपनी ही नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दे रहा था. मामले में खासबात यह है कि घटना का पता उस वक्त चला, जब बच्ची के पेट में दर्द हुआ. ऐसे में परिजन (Relatives) बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां जांच के बाद बच्ची गर्भवती (Pregnant) पाई गई. मामले का पता चलते ही परिजनों के होश उड़ गए.

जयपुर में नाबालिग से दरिंदगी

सिंधी कैंप थाना प्रभारी जुल्फिकार (Sindhi Camp Police Station Incharge Zulfikar) अली के मुताबिक पर्चा बयान के आधार पर आरोपी युवक बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर कई महीनों से दुष्कर्म कर रहा था. उसके बारे में बच्ची ने किसी को भी जानकारी नहीं दी. लेकिन बाद में बच्ची के पेट में दर्द हुआ तो उसे पहले सवाईमाधोपुर चिकित्सालय (Sawai Madhopur Hospital) ले जाया गया. बाद में उसे जयपुर जनाना अस्पताल रेफर ( Jaipur Zanana Hospital) कर दिया. जहां इलाज के दौरान बच्ची प्रेग्नेंट पाई गई, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ेंः फिर शर्मसार हुई राजधानी जयपुर, नाबालिग के साथ 'दरिंदगी'

बहरहाल, जयपुर के जनाना अस्पताल में भर्ती पीड़िता के पर्चा बयान के आधार पर सिंधी कैंप थाना पुलिस ने जीरो FIR दर्जकर सवाईमाधोपुर के बोली थाने भेज दी. अब बोली थाना पुलिस (Boli Thana Police) पूरे मामले की जांच करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.