जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को कोरोना वायरस का मुद्दा छाया रहा. इस मामले को लेकर बीजेपी नेताओं ने सरकार को आड़े हाथों लिया. जयपुर के प्रतापनगर में RUHS हॉस्पिटल में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों को शिफ्ट करने पर सांगानेर के विधायक अशोक लाहोटी ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पॉजिटिव मरीजों को वहां शिफ्ट करना सरकार का नौसिखियापन है. इससे वहां रहने वाले लोगों को जीवन पर संकट उत्पन्न हो गया है.
विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने आए अशोक लाहोटी ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए यह बात कही. अशोक लाहोटी ने कहा कि मंगलवार को सरकार ने बिना पूरी तैयारी और बिना इंतजाम के कोरोना के पॉजिटिव मरीजों को प्रतापनगर के RUHS में शिफ्ट कर दिया. इसके कारण वहां रहने वाले लाखों लोगों, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल्स पर संकट उत्पन्न हो गया है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में मिला कोरोना वायरस पॉजिटिव, पीड़ित 2 दिनों तक रुका था बीकानेर में, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
लाहोटी ने कहा कि सदन में भी मैंने यही बात की थी कि कोरोना के लिए जयपुर से दूर कोई भवन, बिल्डिंग या कोई रिसोर्ट टेक ओवर कर वहां इंतजाम किया जाए. सरकार को इस तरह से लाखों लोगों का संकट खतरे में नहीं डालना चाहिए. इस मामले में चिकित्सा विभाग भी पूरी तरह फेल हो गया है.
लाहोटी ने कहा कि राजस्थान की जनता के सामने मानवीय संकट उत्पन्न नहीं हो जाए, इसके लिए सरकार को इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है. आपको बता दें कि प्रताप नगर क्षेत्र विधायक अशोक लाहोटी के विधानसभा क्षेत्र में ही आता है.