जयपुर. राजधानी में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यहां वो छोटी-छोटी बातों पर ही दादागिरी पर उतर आते हैं. रविवार रात को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया हैं. शहर के एक रेस्टोरेंट में रविवार रात को कुछ बदमाश खाना खाने आए थे. लेकिन रेस्टोरेंट कर्मचारियों के बिल देने पर उन्हेंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने लगे. हालांकि, ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया.
दरअसल, मानसरोवर शिप्रा पथ स्थित रेस्टोरेंट जंक्शन 14 में शरद गुप्ता नाम का कस्टमर आया. जिसने पहले वहां भर पेट खाना खाया और रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने बिल चुकता करने के लिए पैसे मांगे तो वो उन्हें अपनी धौंस दिखाने लगा. उसके बाद उसने अपने साथियों को भी रेस्टोरेंट पर लिया और सभी ने मिलकर रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की और कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. साथ ही मैनेजर अमरजीत सिंह पर भी धारदार हथियार से हमला किया. जिससे वो गंभीर रूप ले घायल हो गया है.
ये भी पढ़ेंः गुर्जर आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करे केंद्र सरकार : डोटासरा
वहीं, सूचना मिलने पर शिप्रापथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्टोरेंट के ऑनर मोहसिन खान की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया. इस पूरे प्रकरण में रेस्टोरेंट की प्रॉपर्टी को काफी नुकसान पहुंचा है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.