ETV Bharat / city

जयपुर में बदमाशों के हौंसले बुलंद, रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, CCTV में कैद

जयपुर शहर में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं. रविवार रात को मानसरोवर शिप्रा पथ स्थित एक रेस्टोरेंट में कुछ बदमाश खाना खाने आए थे. लेकिन रेस्टोरेंट कर्मचारियों के पैसे मांगने पर उन्हेंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने लगे.

jaipur news  rajasthan news
जयपुर में बदमाशों ने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को पीटा
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 6:25 PM IST

जयपुर. राजधानी में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यहां वो छोटी-छोटी बातों पर ही दादागिरी पर उतर आते हैं. रविवार रात को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया हैं. शहर के एक रेस्टोरेंट में रविवार रात को कुछ बदमाश खाना खाने आए थे. लेकिन रेस्टोरेंट कर्मचारियों के बिल देने पर उन्हेंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने लगे. हालांकि, ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया.

जयपुर में बदमाशों ने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को पीटा

दरअसल, मानसरोवर शिप्रा पथ स्थित रेस्टोरेंट जंक्शन 14 में शरद गुप्ता नाम का कस्टमर आया. जिसने पहले वहां भर पेट खाना खाया और रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने बिल चुकता करने के लिए पैसे मांगे तो वो उन्हें अपनी धौंस दिखाने लगा. उसके बाद उसने अपने साथियों को भी रेस्टोरेंट पर लिया और सभी ने मिलकर रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की और कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. साथ ही मैनेजर अमरजीत सिंह पर भी धारदार हथियार से हमला किया. जिससे वो गंभीर रूप ले घायल हो गया है.

ये भी पढ़ेंः गुर्जर आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करे केंद्र सरकार : डोटासरा

वहीं, सूचना मिलने पर शिप्रापथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्टोरेंट के ऑनर मोहसिन खान की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया. इस पूरे प्रकरण में रेस्टोरेंट की प्रॉपर्टी को काफी नुकसान पहुंचा है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

जयपुर. राजधानी में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यहां वो छोटी-छोटी बातों पर ही दादागिरी पर उतर आते हैं. रविवार रात को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया हैं. शहर के एक रेस्टोरेंट में रविवार रात को कुछ बदमाश खाना खाने आए थे. लेकिन रेस्टोरेंट कर्मचारियों के बिल देने पर उन्हेंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने लगे. हालांकि, ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया.

जयपुर में बदमाशों ने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को पीटा

दरअसल, मानसरोवर शिप्रा पथ स्थित रेस्टोरेंट जंक्शन 14 में शरद गुप्ता नाम का कस्टमर आया. जिसने पहले वहां भर पेट खाना खाया और रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने बिल चुकता करने के लिए पैसे मांगे तो वो उन्हें अपनी धौंस दिखाने लगा. उसके बाद उसने अपने साथियों को भी रेस्टोरेंट पर लिया और सभी ने मिलकर रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की और कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. साथ ही मैनेजर अमरजीत सिंह पर भी धारदार हथियार से हमला किया. जिससे वो गंभीर रूप ले घायल हो गया है.

ये भी पढ़ेंः गुर्जर आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करे केंद्र सरकार : डोटासरा

वहीं, सूचना मिलने पर शिप्रापथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्टोरेंट के ऑनर मोहसिन खान की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया. इस पूरे प्रकरण में रेस्टोरेंट की प्रॉपर्टी को काफी नुकसान पहुंचा है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.