जयपुर. नगर निगम चुनावों की तारीख नजदीक आने के साथ ही पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी एक्टिव मोड में नजार आ रहे हैं. वहीं, इस चुनाव के तहत उन्होंने कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को राजधानी में बदमाशों की एक्टिव गैंग को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अवैध हथियार और अवैध शराब के खिलाफ भी बड़े स्तर पर अभियान चलाकर माफियाओं पर नकेल कसने के निर्देश दिए गए हैं.
बदमाश जो पूर्व में चुनावों की प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास कर चुके हैं, उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि नगर निगम चुनावों को देखते हुए कमिश्नरेट स्पेशल टीम की ओर से राजधानी में बदमाशों की एक्टिव गैंग को चिन्हित करने के साथ ही गैंग के बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. बदमाशों को पाबंद करने के साथ ही उनपर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
पढ़ें: राजस्थान : सरकारी विभाग में पेपरलेस प्रक्रिया की पहल...अब इन झंझटों से मिलेगा छुटकारा
वहीं, लंबे समय से प्रकरणों में फरार चल रहे बदमाशों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है. इसके साथ ही बदमाशों की ओर से हथियारों के दम पर चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की आशंका को देखते हुए अवैध हथियारों के खिलाफ भी बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही चुनावी माहौल में वोटर्स को लुभाने के लिए अवैध रूप से शराब बांटने के पूर्व में घटित हुए प्रकरणों को देखते हुए शराब माफियाओं पर भी नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों के डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम द्वारा जितने भी अभियान चलाए जा रहे हैं. उन तमाम अभियानों की मॉनिटरिंग पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों की ओर से की जा रही है.