ETV Bharat / city

निगम चुनाव के मद्देनजर बदमाशों की एक्टिव गैंग पर नकेल कसने की कवायद...किया जा रहा ये 'खास' काम

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 1:55 PM IST

जयपुर में नगर निगम चुनाव को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने कमिश्नरेट स्पेशल टीम को राजधानी में बदमाशों की एक्टिव गैंग को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अवैध हथियार और अवैध शराब के खिलाफ भी बड़े स्तर पर अभियान चलाकर माफियाओं पर नकेल कसने के निर्देश दिए गए हैं.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
जयपुर में निगम चुनाव

जयपुर. नगर निगम चुनावों की तारीख नजदीक आने के साथ ही पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी एक्टिव मोड में नजार आ रहे हैं. वहीं, इस चुनाव के तहत उन्होंने कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को राजधानी में बदमाशों की एक्टिव गैंग को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अवैध हथियार और अवैध शराब के खिलाफ भी बड़े स्तर पर अभियान चलाकर माफियाओं पर नकेल कसने के निर्देश दिए गए हैं.

जयपुर में निगम चुनाव

बदमाश जो पूर्व में चुनावों की प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास कर चुके हैं, उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि नगर निगम चुनावों को देखते हुए कमिश्नरेट स्पेशल टीम की ओर से राजधानी में बदमाशों की एक्टिव गैंग को चिन्हित करने के साथ ही गैंग के बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. बदमाशों को पाबंद करने के साथ ही उनपर विशेष निगरानी रखी जा रही है.

पढ़ें: राजस्थान : सरकारी विभाग में पेपरलेस प्रक्रिया की पहल...अब इन झंझटों से मिलेगा छुटकारा

वहीं, लंबे समय से प्रकरणों में फरार चल रहे बदमाशों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है. इसके साथ ही बदमाशों की ओर से हथियारों के दम पर चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की आशंका को देखते हुए अवैध हथियारों के खिलाफ भी बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही चुनावी माहौल में वोटर्स को लुभाने के लिए अवैध रूप से शराब बांटने के पूर्व में घटित हुए प्रकरणों को देखते हुए शराब माफियाओं पर भी नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों के डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम द्वारा जितने भी अभियान चलाए जा रहे हैं. उन तमाम अभियानों की मॉनिटरिंग पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों की ओर से की जा रही है.

जयपुर. नगर निगम चुनावों की तारीख नजदीक आने के साथ ही पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी एक्टिव मोड में नजार आ रहे हैं. वहीं, इस चुनाव के तहत उन्होंने कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को राजधानी में बदमाशों की एक्टिव गैंग को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अवैध हथियार और अवैध शराब के खिलाफ भी बड़े स्तर पर अभियान चलाकर माफियाओं पर नकेल कसने के निर्देश दिए गए हैं.

जयपुर में निगम चुनाव

बदमाश जो पूर्व में चुनावों की प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास कर चुके हैं, उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि नगर निगम चुनावों को देखते हुए कमिश्नरेट स्पेशल टीम की ओर से राजधानी में बदमाशों की एक्टिव गैंग को चिन्हित करने के साथ ही गैंग के बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. बदमाशों को पाबंद करने के साथ ही उनपर विशेष निगरानी रखी जा रही है.

पढ़ें: राजस्थान : सरकारी विभाग में पेपरलेस प्रक्रिया की पहल...अब इन झंझटों से मिलेगा छुटकारा

वहीं, लंबे समय से प्रकरणों में फरार चल रहे बदमाशों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है. इसके साथ ही बदमाशों की ओर से हथियारों के दम पर चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की आशंका को देखते हुए अवैध हथियारों के खिलाफ भी बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही चुनावी माहौल में वोटर्स को लुभाने के लिए अवैध रूप से शराब बांटने के पूर्व में घटित हुए प्रकरणों को देखते हुए शराब माफियाओं पर भी नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों के डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम द्वारा जितने भी अभियान चलाए जा रहे हैं. उन तमाम अभियानों की मॉनिटरिंग पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों की ओर से की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.