ETV Bharat / city

बजट से आस : अल्पसंख्यक समुदाय ने उठाया उर्दू तालीम, मदरसा पैरा टीचर्स और महंगाई का मुद्दा - Madrasa para teachers regularization demand

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 24 फरवरी को प्रदेश का बजट पेश करने वाले हैं. बजट से अल्पसंख्यक समुदाय को भी काफी उम्मीदें हैं. खास कर उर्दू तालीम और मदरसा पैरा टीचर्स को लेकर.

मदरसा पैरा टीचर्स नियमितीकरण मांग, राजस्थान बजट 24 फरवरी, Budget minority community, Rajasthan Government Budget 2021
बजट से अल्पसंख्यक समुदाय को आस
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 8:21 PM IST

जयपुर. प्रदेश में उर्दू तालीम को बंद करने और मदरसा पैरा टीचर्स को नियमित करने को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय इस बार बजट से आस लगाए हुए है. उर्दू तालीम को बंद करने पर कई संगठन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.

बजट से अल्पसंख्यक समुदाय को आस

अल्पसंख्यक समुदाय चाहता है कि सरकार उर्दू तालीम को जारी रखा जाए और मदरसा पैराटीचर्स को नियमित किया जाए. पिछले दिनों अल्पसंख्यक समुदाय ने जयपुर शहर में एक बड़ी रैली भी निकाली थी. सरकार से उनकी वार्ता भी हुई. लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. फिलहाल प्रदेश में उर्दू तालीम को बंद करने पर अल्पसंख्यकों का विरोध लगातार जारी है.

मदरसा पैरा टीचर्स नियमितीकरण मांग, राजस्थान बजट 24 फरवरी, Budget minority community, Rajasthan Government Budget 2021
मदरसा पैरा टीचर्स को नियमित किया जाए

राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन कायमखानी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2020-21 के बजट में अल्पसंख्यक समुदाय को कुछ भी नहीं दिया था. बजट का जवाब देते समय उन्होंने मदरसा पैराटीचर्स का मानदेय 15 फीसदी जरूर बढ़ाया था. आने वाले बजट को लेकर कायमखानी ने कहा कि सरकार को फर्स्ट सेकंड और थर्ड ग्रेड के उर्दू टीचर के पदों पर भर्ती निकालनी चाहिए.

मदरसा पैरा टीचर्स नियमितीकरण मांग, राजस्थान बजट 24 फरवरी, Budget minority community, Rajasthan Government Budget 2021
महंगाई को नियंत्रित किया जाए

पढ़ें- बजट 2021-22 : क्या है राजस्थान को उम्मीदें, ईटीवी भारत पर 4.30 बजे देखें विशेष चर्चा

उर्दू तालीम को लेकर मांग

  • कक्षा 1 से 5 तक की उर्दू तालीम को फिर से शुरू किया जाए.
  • कक्षा 1 से 5 तक प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उर्दू तालीम के लिए किताबों की व्यवस्था की जाए
  • मदरसा पैरा टीचर्स को नियमित किया जाए
  • मदरसा पैरा टीचर्स को थर्ड ग्रेड टीचर के बराबर वेतन दिया जाए
  • मदरसों की स्थिति सुधारी जाए और सरकारी मदरसों के लिए भूमि आवंटित की जाए
  • अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप का सरलीकरण किया जाए
  • उर्दू भाषा के लिए अलग से बजट जारी किया जाए

हज वेलफेयर सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी शेख हाजी निजामुद्दीन ने कहा कि सरकार हर साल बजट पेश करती है और लोग लुभावने सपने भी दिखाती है. लेकिन वह धरातल पर सपने पूरे करने में खरी नहीं उतरती.

मदरसा पैरा टीचर्स नियमितीकरण मांग, राजस्थान बजट 24 फरवरी, Budget minority community, Rajasthan Government Budget 2021
उर्दू तालीम को फिर शुरू किया जाए

अल्पसंख्यकों की अन्य उम्मीदें

  • पेट्रोल डीजल के मूल्यों को नियंत्रित किया जाए
  • पेट्रोल डीजल से सरकार टैक्स कम करे
  • घरेलू गैस की कीमत कम की जाए

कर्बला युवा शांति और सुधार समिति के अध्यक्ष सलीम अहमद ने कहा कि कर्बला इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. यहां दूर-दूर तक कोई अस्पताल या डिस्पेंसरी नहीं है. उन्होंने कर्बला इलाके में डिस्पेंसरी अस्पताल खोलने की मांग की.

जयपुर. प्रदेश में उर्दू तालीम को बंद करने और मदरसा पैरा टीचर्स को नियमित करने को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय इस बार बजट से आस लगाए हुए है. उर्दू तालीम को बंद करने पर कई संगठन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.

बजट से अल्पसंख्यक समुदाय को आस

अल्पसंख्यक समुदाय चाहता है कि सरकार उर्दू तालीम को जारी रखा जाए और मदरसा पैराटीचर्स को नियमित किया जाए. पिछले दिनों अल्पसंख्यक समुदाय ने जयपुर शहर में एक बड़ी रैली भी निकाली थी. सरकार से उनकी वार्ता भी हुई. लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. फिलहाल प्रदेश में उर्दू तालीम को बंद करने पर अल्पसंख्यकों का विरोध लगातार जारी है.

मदरसा पैरा टीचर्स नियमितीकरण मांग, राजस्थान बजट 24 फरवरी, Budget minority community, Rajasthan Government Budget 2021
मदरसा पैरा टीचर्स को नियमित किया जाए

राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन कायमखानी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2020-21 के बजट में अल्पसंख्यक समुदाय को कुछ भी नहीं दिया था. बजट का जवाब देते समय उन्होंने मदरसा पैराटीचर्स का मानदेय 15 फीसदी जरूर बढ़ाया था. आने वाले बजट को लेकर कायमखानी ने कहा कि सरकार को फर्स्ट सेकंड और थर्ड ग्रेड के उर्दू टीचर के पदों पर भर्ती निकालनी चाहिए.

मदरसा पैरा टीचर्स नियमितीकरण मांग, राजस्थान बजट 24 फरवरी, Budget minority community, Rajasthan Government Budget 2021
महंगाई को नियंत्रित किया जाए

पढ़ें- बजट 2021-22 : क्या है राजस्थान को उम्मीदें, ईटीवी भारत पर 4.30 बजे देखें विशेष चर्चा

उर्दू तालीम को लेकर मांग

  • कक्षा 1 से 5 तक की उर्दू तालीम को फिर से शुरू किया जाए.
  • कक्षा 1 से 5 तक प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उर्दू तालीम के लिए किताबों की व्यवस्था की जाए
  • मदरसा पैरा टीचर्स को नियमित किया जाए
  • मदरसा पैरा टीचर्स को थर्ड ग्रेड टीचर के बराबर वेतन दिया जाए
  • मदरसों की स्थिति सुधारी जाए और सरकारी मदरसों के लिए भूमि आवंटित की जाए
  • अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप का सरलीकरण किया जाए
  • उर्दू भाषा के लिए अलग से बजट जारी किया जाए

हज वेलफेयर सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी शेख हाजी निजामुद्दीन ने कहा कि सरकार हर साल बजट पेश करती है और लोग लुभावने सपने भी दिखाती है. लेकिन वह धरातल पर सपने पूरे करने में खरी नहीं उतरती.

मदरसा पैरा टीचर्स नियमितीकरण मांग, राजस्थान बजट 24 फरवरी, Budget minority community, Rajasthan Government Budget 2021
उर्दू तालीम को फिर शुरू किया जाए

अल्पसंख्यकों की अन्य उम्मीदें

  • पेट्रोल डीजल के मूल्यों को नियंत्रित किया जाए
  • पेट्रोल डीजल से सरकार टैक्स कम करे
  • घरेलू गैस की कीमत कम की जाए

कर्बला युवा शांति और सुधार समिति के अध्यक्ष सलीम अहमद ने कहा कि कर्बला इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. यहां दूर-दूर तक कोई अस्पताल या डिस्पेंसरी नहीं है. उन्होंने कर्बला इलाके में डिस्पेंसरी अस्पताल खोलने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.