जयपुर. गहलोत सरकार (Gehlot Government) में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद उद्योग मंत्री शकुंतला रावत (Minster Shakuntala Rawat) ने सचिवालय में बुधवार को कामकाज संभाल लिया. विभाग का जिम्मा संभालने के साथ ईटीवी भारत से खास बातचीत में शकुंतला रावत ने कहा कि राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. हर संभव कोशिश करेंगे कि अधिक से अधिक निवेश आए.
उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि मुझे जो बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसे निभाते हुए आगे बढ़ने में कोई कसर नहीं छोडूंगी. उन्होंने कहा कि सीएम ने जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरना है. रावत ने कहा कि निवेश में राजस्थान पहले नंबर पर आए उसके लिए पूरा प्रयास करूंगी. राजस्थान में निवेशों (Investment in Rajasthan) की कमी को लेकर रावत ने कहा कि ऐसा नही हैं कि हमारे यहां निवेश नही है. अलवर, भिवाड़ी और दिल्ली रोड पर कई कंपनियां हैं. राजस्थान उद्योग में पहले से ही निवेश है. इसे और अधिक कैसे बढ़ाया जाए, इस पर जल्द अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
व्यापारियों से करेंगे बात...
शकुंतला रावत ने कहा कि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए व्यापारी वर्ग के साथ जल्द बातचीत करेंगे. अगर उनकी कोई समस्या है तो उसका समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा. लेकिन कोशिश यही है कि किसी भी तरह से राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगे. रावत ने कहा कि मैं उस विधानसभा क्षेत्र से आती हूं, जिस जिले में उद्योग इकाई सबसे ज्यादा लगी हुई है. मैं लगातार इन व्यापारियों से बातचीत करती रही हूं, मिलती रही हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि सरकार और व्यापारी के आपसी सामंजस्य से राजस्थान में उद्योग की अपार संभावना बनेगी.
मंदिरों का करेंगे जीर्णोद्धार...
शकुंतला रावत ने कहा कि उनके पास देवस्थान की भी जिम्मेदारी है. हमारी कोशिश रहेगी कि देवस्थान विभाग में भी बेहतर तरीके से काम हो. राजस्थान में जितने भी मंदिर हैं उन सभी को लिस्टेड करेंगे और कहां पर क्या दिक्कत है, उस संबंध में अधिकारियों से बातचीत करते हुए समाधान कराएंगे.
3 साल अद्भुत रहे...
सरकार के तीन साल के कामकाज पर शकुंतला रावत ने कहा कि 3 साल अद्भुत रहा है. सरकार बनने के 1 साल बाद ही कोरोना की वजह से जो संकट आया उसमें भी गहलोत सरकार ने जो काम किए हैं उसकी सराहना हुई है. यह जरूर है कोरोना की वजह से राजस्थान में अवरोध आया था. लेकिन उसमें भी मुख्यमंत्री ने कुशल प्रबंधन करके राज्य को इस संकट की घड़ी से निकाला. पूरे देश में राजस्थान में कोरोना मैनेजमेंट की की चर्चा हुई तारीफ हुई. लोगों को सड़कों पर नहीं जाने दिया, किसी को भूखा नहीं सोने दिया. प्रदेश में गहलोत सरकार बनने के बाद आमजन की भलाई के कई काम हुए हैं. मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में लोग लाखों का उपचार फ्री करा सकते हैं. लोगों को इन योजनाओं का लाभ गांव तक पहुंच रहा है.
बीजेपी पर हमला...
बातचीत के दौरान शकुंतला रावत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास कोई योजना नहीं है. बीजेपी सरकार यह बताएं कि उन्होंने अपने 7 साल के कार्यकाल में जनता के लिए या क्या है ? पूर्व की मनमोहन सरकार की योजनाओं को अपनी योजना बनाकर झूठी वाहवाही लेने की कोशिश कर रहे हैं.