जयपुर. प्रदेश में अशोक गहलोत सरकार का 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर बीजेपी इसे 1 साल की नाकामी बताकर सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी करने की तैयारी कर रही है. लेकिन बीजेपी की इस तैयारी पर गहलोत सरकार में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने तीखा हमला बोला है. मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि जिस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लंदन में बैठे हों, वह पार्टी किस बात का ब्लैक पेपर जारी कर रही है. अगर बीजेपी को ब्लैक पेपर जारी करना है तो वह अपनी केंद्र सरकार के खिलाफ जारी करें.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की वजह से देश में आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. इंडस्ट्रीज बंद हो रही है. पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन इस बात को कह रहे हैं कि सारी शक्तियां पीएमओ से चल रही है. ऐसे में देश की आर्थिक स्थिति हर दिन बिगड़ रही है. उनका कहना रहा कि अगर बीजेपी को कुछ करना ही है तो अपनी केंद्र की सरकार का श्वेत पत्र जारी करें.
यह भी पढ़ें : कटारिया का गहलोत सरकार पर वार, कहा- राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चौपट, हर वर्ग परेशान
मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में सत्ता में आने से पहले, कांग्रेस ने जो वादे किए थे उन वादों का अक्षरश पालन किया जा रहा है. कांग्रेस ने जो वादे किए थे, उन वादों को बिंदुवार पूरा किया जा रहा है. विपक्ष के पास 1 साल में सत्ता पक्ष के खिलाफ कोई भी ऐसा मुद्दा नहीं था, जिसे लेकर वह कोई बड़ा आंदोलन करते. जनता के हितों को लेकर जो काम किए हैं, उसी का नतीजा है कि विपक्ष कभी सरकार के खिलाफ कुछ नहीं कर पाया.
यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार - एक साल : घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज में किया शामिल, कई योजनाएं की शुरू
रघु शर्मा ने कहा कि अगर विपक्ष सरकार के 1 साल पर ब्लैक पेपर जारी करती है तो उन्हें जरूर करना चाहिए. क्योंकि यह उनका अधिकार है. 1 साल तक खामोश बैठने वाली विपक्ष अगर अभी ब्लैक पेपर जारी नहीं करती है तो अपना विपक्ष का धर्म नहीं निभा पाएगी.
हालांकि, जब रघु शर्मा से पूछा गया कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ सरकार के डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी लंदन में है तो उन्होंने कहा कि हमारी पूरी सरकार यहां पर है. मुख्यमंत्री यहां पर है, सभी मंत्री यहां पर है. सिर्फ डिप्टी सीएम के लंदन होने से कोई कामकाज प्रभावित नहीं हो रहा है.