ETV Bharat / city

रघु शर्मा का बीजेपी पर हमला...कहा- भाजपा में दोयम दर्जे के नेता, इन्हें कौन पूछता - world environment day 2020

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने प्रदेश के बीजेपी नेताओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में इस समय भाजपा का नेतृत्व दोयम दर्जे के नेताओं के हाथ में है. जिसके चलते भाजपा में सीधे तौर पर वर्टिकल डिवीजन दिख रहा है.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
भाजपा नेताओं पर बरसे रघु शर्मा
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 2:22 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 2:49 PM IST

जयपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शुक्रवार को एसएमएस ट्रामा सेंटर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के नेताओं को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र में मौजूद बीजेपी के नेता कोरोना को लेकर राजस्थान में हो रहे कार्य की तारीफ करते हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के भाजपा नेता सरकार पर सवाल उठा रहे हैं.

भाजपा नेताओं पर बरसे रघु शर्मा

मंत्री रघु शर्मा ने प्रदेश के बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में इस समय भाजपा का नेतृत्व दोयम दर्जे के नेताओं के हाथ में है और भाजपा में सीधे तौर पर वर्टिकल डिवीजन दिख रहा है. रघु शर्मा ने यहां तक कहा कि इन बीजेपी नेताओं को कौन पूछ रहा है. साथ ही कहा कि भले ही बीजेपी के नेता आरोप लगा रहे हों, लेकिन बीजेपी का एक भी नेता संक्रमित क्षेत्र में नहीं गया और महज आरोप लगाए जा रहा है.

पढ़ें- कोरोना काल में BJP ने बदला अभियान का रूप, अब वर्चुअल रैली से होगा एक साल का गुणगान

बता दें कि हाल ही में भाजपा के कुछ नेताओं ने पीपीई किट खरीद और कोरोना सैंपलिंग को लेकर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया था. जिसके बाद रघु शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार लगातार राजस्थान सरकार के कार्य की तारीफ कर रही है, लेकिन यहां के भाजपा नेता सिर्फ घर बैठकर बयानवीर बने हुए हैं.

जयपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शुक्रवार को एसएमएस ट्रामा सेंटर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के नेताओं को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र में मौजूद बीजेपी के नेता कोरोना को लेकर राजस्थान में हो रहे कार्य की तारीफ करते हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के भाजपा नेता सरकार पर सवाल उठा रहे हैं.

भाजपा नेताओं पर बरसे रघु शर्मा

मंत्री रघु शर्मा ने प्रदेश के बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में इस समय भाजपा का नेतृत्व दोयम दर्जे के नेताओं के हाथ में है और भाजपा में सीधे तौर पर वर्टिकल डिवीजन दिख रहा है. रघु शर्मा ने यहां तक कहा कि इन बीजेपी नेताओं को कौन पूछ रहा है. साथ ही कहा कि भले ही बीजेपी के नेता आरोप लगा रहे हों, लेकिन बीजेपी का एक भी नेता संक्रमित क्षेत्र में नहीं गया और महज आरोप लगाए जा रहा है.

पढ़ें- कोरोना काल में BJP ने बदला अभियान का रूप, अब वर्चुअल रैली से होगा एक साल का गुणगान

बता दें कि हाल ही में भाजपा के कुछ नेताओं ने पीपीई किट खरीद और कोरोना सैंपलिंग को लेकर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया था. जिसके बाद रघु शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार लगातार राजस्थान सरकार के कार्य की तारीफ कर रही है, लेकिन यहां के भाजपा नेता सिर्फ घर बैठकर बयानवीर बने हुए हैं.

Last Updated : Jun 5, 2020, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.