जयपुर. राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान मंत्री खाचरियावास ने लॉकडाउन के दूसरे हिस्से में मिली रियायत यानी मॉडिफाइड लॉकडाउन को लेकर अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने यह संकेत भी दिया कि अगर लोगों ने सरकार की उम्मीदों को तोड़ा और मॉडिफाइड लॉकडाउन की शर्तों का पालन नहीं किया, तो फिर रियायत को राजस्थान सरकार वापस भी ले सकती है.
'घरेलू नौकर आपकी जिम्मेदारी'
लॉकडाउन के बाद की स्थितियों पर चिंता जताते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने लोगों से अपील की है कि वे अपने यहां काम करने वाले घरेलू नौकर कामकाज वाली बाई और चौकीदार का पूरा ख्याल रखें. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पगार में किसी तरह की कटौती नहीं करें. प्रताप सिंह ने अपनी इस अपील में यह भी कहा कि गरीब का पैसा रोकना ऊपर वाले को भी बर्दाश्त नहीं होता है और ऐसे लोगों को पाप लगता है.
मॉडिफाइड लॉकडाउन में शर्तों की पालना जरूरी
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में यह बताया कि अगर लोग मॉडिफाइड लॉक डाउन का पालन नहीं करेंगे तो सरकार इसे विड्रॉ कर लेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार की तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. लेकिन लोगों को आगे आकर अपना देश प्रेम जाहिर करते हुए लॉकडाउन के नियम कायदों की पालना करनी होगी.
पढ़ें- रैपिड टेस्टिंग किट पर सवाल! 'रिव्यू जारी...इसके परिणाम निर्भर करेंगे की रखना है या वापस करना है'
खाचरियावास ने इस बात को भी माना कि सरकार के संसाधन सीमित हैं, ऐसे में सब कुछ जनता पर निर्भर करता है. वहीं, प्रताप सिंह का मानना है कि मॉडिफाइड लॉकडाउन के बाद मिली छूट से हो सकता है कि लोग लापरवाह होंगे, लेकिन सरकार भी मॉनिटरिंग और समझाइश के जरिए अपने प्रयास जारी रखेगी.
पढ़ें- कोरोना से लड़ेगी जोधपुर IIT की ये डिवाइस...पढ़े पूरी खबर
प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार का पूरा जोर है कि रामगंज में अब संक्रमण आगे नहीं बढ़े. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि 2 से 3 दिन में अब हालात काबू में आ जाएंगे क्योंकि अब महाकर्फ्यू के बाद स्थिति नियंत्रण में है और पहले से ही संक्रमण की चपेट में आए लोग अब रिपोर्ट में सामने आने लगे हैं.