जयपुर. पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को मंत्री पद से बर्खास्त करने के बाद पर्यटन विभाग के राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने पर्यटन विभाग की रिव्यू की मीटिंग ली गई. इस दौरान पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता, सहित पर्यटन विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
इस दौरान पर्यटन विभाग के आला अधिकारियों ने गोविंद सिंह डोटासरा को 2005 से लेकर 2020 तक के पर्यटन के सभी आंकड़ों के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही पर्यटन विभाग को लेकर भी पावर प्रजेंटेशन गोविंद सिंह डोटासरा के सामने दी गई. इस दौरान डोटासरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पर्यटन एक महत्वपूर्ण विभाग है और इस विभाग के माध्यम से देश और विदेश के लोग पर्यटन के क्षेत्र में आते हैं.
क्योंकि राजस्थान एक पर्यटन से जुड़ा हुआ प्रदेश है और यहां के गढ़ के लिए बहुत ही लोकप्रिय हैं. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यदि देसी और विदेशी पर्यटक राजस्थान में आते हैं तो यहां के लोगों को रोजगार भी मिलता है. यहां के बारे में विदेशी लोगों को जानने का भी मौका मिलता है. मंत्री ने कहा कि उन्हें मीटिंग से जानकारी मिली कि पिछले 2 साल में पर्यटन विभाग को करीब 30 से ज्यादा अवॉर्ड भी मिले हैं. जो पर्यटन विभाग के लिए एक उपलब्धि है.
पढ़ें- फोन टैपिंग मामला : स्पीकर से वार्ता के बाद निकला हल...अब सदन में होगी चर्चा, सरकार देगी जवाब
इसके साथ ही उन्होंने मेले उत्सव सहित सभी चीजों को लेकर भी पर्यटन विभाग के आला अधिकारियों से जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि प्रदेश में होने वाले मेलों उत्सवों में आने वाले पर्यटकों के आंकड़े पर्यटन विभाग के पास नहीं होते. ऐसे में उन आंकड़ों को जमा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग के कुछ यूनिट्स जो बंद पड़ी हैं उन्हें प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन वे अभी चालू नहीं हो पाई हैं. ऐसे में अधिकारियों को यूनिट्स चालू करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं लोकल कलाकारों को लेकर भी गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सभी लोकल कराकर उनकी डिटेल पर्यटन विभाग के पास होनी चाहिए. पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पर्यटकों के साथ किसी भी तरह का हादसा नहीं हो इसके लिए सभी जिला कलेक्टरों से बात की जाएगी. उसके लिए भी एक नई गाइडलाइन भी तैयार की जा सकती है.
मंत्री ने कहा कि एनजीओ के साथ मिलकर राजस्थान की संस्कृति हम देश और दुनिया में दिखा सकते हैं. डोटासरा ने कहा कि इस मीटिंग का मुख्य उद्देश पर्यटन को आगे बढ़ाना है. जिसके अंतर्गत राजस्थान का पर्यटन जो कोविड-19 से प्रभावित हुआ है वह दोबारा से पटरी पर लौट सके.