जयपुर. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया पंत कृषि भवन में हुई बैठक में मौजूद रहे. उन्होंने प्रदेश में रबी फसल के लिए बीज और उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कटारिया ने अधिकारियों से रबी सीजन में फसल वार संभावित बुआई, बीज, यूरिया, डीएपी और एसएसपी की अनुमानित जरूरत और वर्तमान में उपलब्धता की विस्तृत समीक्षा की.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को खाद बीज से लेकर कहीं भी कोई समस्या नहीं आनी चाहिए. अधिकारी उर्वरकों की आमद पर सतत निगरानी रखें. राज्य से बाहर उर्वरकों की छीजत को रोकने के लिए पुख्ता प्रयास करें. किसी प्रकार की कालाबाजारी में मिलावट की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई करें. उन्होंने सरसों की बुवाई वाले इलाके में भी बीज और उर्वरकों की आपूर्ति पहले करवाने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: आरएलपी NDA में रहते हुए कृषि कानूनों का विरोध करेगी : बेनीवाल
कृषि विभाग के प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में सरसों बुवाई की तैयारी पूरी हो चुकी है. यहां बीज और उर्वरकों की जल्द ही आपूर्ति सुनिश्चित करवाई जाए. उन्होंने कहा कि किसान कॉल सेंटर सहित अन्य माध्यम से बीज और उर्वरकों की उपलब्धता की जानकारी किसानों तक पहुंचाई जाए. रबी सीजन में 32 लाख हेक्टेयर में गेहूं, 30 लाख हेक्टेयर में सरसों, 16 लाख हेक्टेयर में चना और तीन लाख हेक्टेयर में जो की बुआई संभावित है. इसके लिए 14.5 लाख टन यूरिया की आवश्यकता होगी. 3.5 लाख टन डीएपी और 3 लाख टन एसएसपी की मांग भिजवाई गई थी, जो स्वीकृत हो चुकी है. वर्तमान में प्रदेश में 4.35 लाख टन यूरिया और 3.10 लाख टन डीएपी उपलब्ध है.