जयपुर. चूरू के राजगढ़ थाना अधिकारी विष्णु दत्त विश्नोई के थाना परिसर में आत्महत्या करने के बाद राजनेताओं के अलग-अलग बयान आ रहे हैं. भाजपा भी इस मामले को लेकर सक्रिय है. इसी बीच राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है, कि विष्णु दत्त विश्नोई की आत्महत्या बहुत दुखद है और राजस्थान की सरकार तन मन धन से विष्णु दत्त के परिवार के साथ है.
बता दें, कि एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए प्रताप सिंह खाचरियावास से पूछा गया, कि आपकी ही पार्टी के एक एमएलए द्वारा राजनीतिक दबाव डालने से ही विष्णु दत्त शर्मा ने आत्महत्या की है. इसी सवाल का जवाब देते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि यह प्रकरण एक जांच का विषय है और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में जांच कमेटी बैठा दी है. खाचरियावास ने कहा, कि विष्णु दत्त विश्नोई बहुत अच्छे, ईमानदार और समर्थ इस्पेक्टर थे. उनके आत्महत्या करने से पूरे राजस्थान को दुख है और राजस्थान सरकार उनके परिवार के साथ तन मन धन के साथ खड़ी है.
पढ़ेंः धौलपुर पुलिस की कार्रवाई में 44 इनामी और खूंखार डकैतों को भेजा गया सलाखों के पीछे
उन्होंने कहा, कि जहां भी उनके परिवार को सरकार की जरूरत होगी सरकार उनकी पूरी मदद करेगी. खाचरियावास ने कहा, कि वे विष्णु दत्त विश्नोई को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. जो पुलिस अधिकारी अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं वह हमेशा हमें सीख देकर जाते हैं उन्होंने उन्होंने कहा कि विष्णुदत्त शर्मा आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके द्वारा किए गए काम हमारी ताकत बनेंगे.
आपको बता दें कि चूरू के राजगढ़ थाना अधिकारी विष्णु दत्त विश्नोई ने शनिवार को थाना परिसर में स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली थी और ऐसा माना जा रहा है, कि राजनीतिक दबाव के चलते विष्णुदत्त विश्नोई ने यह कदम उठाया है. इसमें कांग्रेस के एक एमएलए का नाम सामने आ रहा है.