जयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है और इसके पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है, कि वह दिहाड़ी, मजदूर और बेरोजगार लोगों के खाते में 5 हजार रुपए जमा करवाकर उनकी मदद करें.
वायरस के संक्रमण को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है, वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदेशभर में धारा 144 लगा रखी है. लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में ऐसे असहाय और गरीब लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है, लेकिन इसी बीच अब परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की है कि दिहाड़ी मजदूर, बेरोजगार, युवा और असहाय परिवार जिनके पास रोजी-रोटी का कोई साधन नहीं है, जो लोग रोज काम करते थे और कमा कर अपना पेट भरते थे, उन लोगों के खाते में वह 5 हजार रुपये जमा करवाए.
यह भी पढ़ें: CM गहलोत ने गठित की 2 टास्क फोर्स, केंद्र को सौंपेंगे लॉकडाउन हटाने संबंधी सुझाव
साथ ही परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि जो लोग पेंशन धारी है, उनको राज्य सरकार ने 2 महीने की पेंशन एक साथ दी थी. खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में ऐसे 78 लाख लोग हैं, जिनको 2 महीने की पेंशन एक साथ दी गई है. साथ ही मजदूर लोगों को 1000 की सहायता भी दी गई है. खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान के ऐसे एक करोड़ लोग हैं, जिनको राज्य सरकार के द्वारा यह सहायता दी गई है. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से यही अपील करना चाहता हूं, कि वह गरीब और असहाय लोगों के खातों में 5 हजार रुपए की सहायता प्रदान करें, जिससे आमजन कोरोना वायरस से अपनी लड़ाई लड़ सके.