चूरू. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी चूरू दौरे पर रहे. उन्होंने जिला मुख्यालय के श्री बणीर राजपूत छात्रावास में आयोजित प्रतिमा अनावरण समारोह में शिरकत की. कार्यक्रम में चूरू में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वाले पूर्व सांसद स्व. मोहर सिंह राठौर की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस दौरान भाजपा और कांग्रेस के नेता एक मंच पर दिखाई दिए. उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षी, कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज, राजपूत महासभा के अध्यक्ष भगवान सिंह रोल साहबसर मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने पूर्व सांसद राठौर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए, उन्हें सर्व समाज का नेता बताया. इस दौरान एक सवाल के जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा की प्रदेश के 252 सरकारी कॉलेजों में 2200 व्याख्याताओं के पद रिक्त चल रहे हैं. जिनमें से करीब 835 पदों को भरने के लिए आरपीएससी को अभ्यर्थना भेजी जा चुकी है. जिससे अतिशीघ्र इन पदों को भरा जा सके. इसके अलावा पिछली सरकार में प्रदेश में जितने भी नए बालिका कॉलेज स्वीकृत किए गए. जहां अभी जमीन आवंटित नहीं हुई या भवन का अभाव है. उन तमाम कार्य को सरकार अति शीघ्र पूरा करने के लिए प्रयासरत है. बिल्डिंग के बजट के लिए जो भी आवश्यकता रहेगी, उन तमाम संसाधनों को सरकार के द्वारा आने वाले समय में पूरा किया जाएगा.