जयपुर. जालोर के नजदीक महेशावास में हुए भीषण बस हादसे मामले में अब ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने भी अपने विभाग के अधिकारी और इंजीनियरों को क्लीन चिट दे दी है. कल्ला ने कहा घटना दुखद है, लेकिन बस की छत पर अत्यधिक सामान रखे होने के कारण यह हादसा हुआ.
हालांकि ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला कहते हैं कि इस पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच करवा रहे हैं और यदि विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इसमें दोषी पाया गया, तो उस पर कार्रवाई भी करेंगे, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हाल ही में जो प्रारंभिक जांच डिस्कॉम की ओर से कराई गई थी, उसकी रिपोर्ट भी कल्ला ने मीडिया से साझा की.
पढ़ें- राबर्ट वाड्रा पर फिर मुसीबत: राजस्थान हाई कोर्ट में ED की अर्जी पर सोमवार को होगी सुनवाई
डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि हाईटेंशन लाइन के तार अपने निर्धारित ऊंचाई पर थे और पोल के बीच में गैप भी तय मापदंड के अनुसार था, लेकिन बस की छत पर सामान अधिक होने से यह तार छूने की संभावना बन गई थी. कल्ला ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी भी बताते हैं कि चालक ने ही कंडक्टर को छत पर भेजा, जिससे वो डंडे से तार को ऊपर करके बस निकाल ले, लेकिन इस दौरान ये हादसा हो गया.