ETV Bharat / city

बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ 13 जिलों में अभियान जारी

जयपुर में अवैध खनन को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं, सोमवार को भी खान विभाग ने बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 194 वाहन मशीनरी जब्त की है. वहीं, विभागों की ओर से ये अभियान 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा.

rajasthan news, jaipur news
माइंस विभाग ने अवैध बजरी के खनन के खिलाफ की कार्रवाई और 194 वाहन मशीनरी की जब्त
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 6:30 PM IST

जयपुर. जिले में खान विभाग की ओर से बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कार्रवाई की गई. जिसमें अब तक 194 वाहन-मशीनरी जब्त की जा चुकी हैं. वहीं, 110 मामलों में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है.

खान और पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में राज्य के 13 जिलों में माइंस, राजस्व, वन, परिवहन और पुलिस विभाग की ओर से संयुक्त रुप से बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ 15 अक्टूबर से अभियान चलाया जा रहा है. ये अभियान 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा.

गौरतलब है कि माइंस और पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार अवैध बजरी खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मंशा और प्रतिवद्धता का ही परिणाम है कि एक साथ 13 जिलों में जिला कलेक्टर के निर्देशन में संबंधित विभागों और पुलिस प्रशासन की सहभागिता से बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ अभियान का संचालन हो रहा है. उन्होंने बताया कि अभियान के सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हो रहे हैं.

एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अभियान के तहत 25 अक्टूबर तक बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के 262 मामलें सामने आए हैं. पुलिस में 110 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई हैं. वहीं, 31 लाख 14 हजार 565 रुपए की राशि वसूली गई है. उन्होंने बताया कि संयुक्त अभियान के दौरान मौके पर 41 हजार 241 टन बजरी जब्त करने के साथ ही राज्य में अभियान के दौरान पोकलेन, ट्रेक्टर आदि सहित 194 वाहन-मशीनरी की जब्ती की गई है.

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अभियान के दौरान सर्वाधिक 72 मामलें भीलवाड़ा में सामने आए हैं. वहां पुलिस में 61 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. 21,439 टन बजरी की जब्ती के साथ ही भीलवाड़ा में 40 वाहन-मशीनरी जब्त की गई है. जयपुर में 44 मामलें सामने आए हैं. जयपुर में 3,150 टन बजरी जब्ती के साथ ही 42 वाहन-मशीनरी जब्त की गई है. वाहन-मशीनरी में टोंक में 28, चित्तौड़गढ़ में 6, राजसमंद में 16, सवाई माधोपुर में 20, धौलपुर में 2, जोधपुर में 20, उदयपुर में 7, पाली में 5, बाड़मेर में 2 और सिरोही में 6 वाहन-मशीनरी जब्त की गई है. इसी तरह से टोंक में 3820, चित्तौड़गढ़ में 3320, राजसमंद में 930, सवाई माधोपुर में 5,260, धौलपुर में 200, जोधपुर में 1,464, उदयपुर में 140 और बाड़मेर में 1,518 टन बजरी जब्त की गई है.

पढ़ें- खुलासाः जयपुर में जूते-चप्पल की दुकान और मेडिकल स्टोर में बिक रही नशीली दवाइयां, 2 गिरफ्तार

एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अभियान के दौरान 25 अक्टूबर तक 31 लाख 14 हजार 565 रु. की वसूली की है. जिसमें जोधपुर में सर्वाधिक 20 लाख 80 हजार, उदयपुर में 5 लाख 23 हजार और राजसमंद में 2 लाख 79 हजार से अधिक की वसूली की गई है. अभियान के दौरान पुलिस में सर्वाधिक 61 एफआईआर भीलवाड़ा में दर्ज की गई हैं. वहीं, जयपुर में 1, टोंक में 22, चित्तौड़गढ़ में 8, राजसमंद में 5, सवाईमाधोपुर में 3, जोधपुर में 3, उदयपुर में 2 और पाली में 4 एफआईआर दर्ज कराई गई है.

जयपुर. जिले में खान विभाग की ओर से बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कार्रवाई की गई. जिसमें अब तक 194 वाहन-मशीनरी जब्त की जा चुकी हैं. वहीं, 110 मामलों में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है.

खान और पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में राज्य के 13 जिलों में माइंस, राजस्व, वन, परिवहन और पुलिस विभाग की ओर से संयुक्त रुप से बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ 15 अक्टूबर से अभियान चलाया जा रहा है. ये अभियान 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा.

गौरतलब है कि माइंस और पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार अवैध बजरी खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मंशा और प्रतिवद्धता का ही परिणाम है कि एक साथ 13 जिलों में जिला कलेक्टर के निर्देशन में संबंधित विभागों और पुलिस प्रशासन की सहभागिता से बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ अभियान का संचालन हो रहा है. उन्होंने बताया कि अभियान के सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हो रहे हैं.

एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अभियान के तहत 25 अक्टूबर तक बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के 262 मामलें सामने आए हैं. पुलिस में 110 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई हैं. वहीं, 31 लाख 14 हजार 565 रुपए की राशि वसूली गई है. उन्होंने बताया कि संयुक्त अभियान के दौरान मौके पर 41 हजार 241 टन बजरी जब्त करने के साथ ही राज्य में अभियान के दौरान पोकलेन, ट्रेक्टर आदि सहित 194 वाहन-मशीनरी की जब्ती की गई है.

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अभियान के दौरान सर्वाधिक 72 मामलें भीलवाड़ा में सामने आए हैं. वहां पुलिस में 61 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. 21,439 टन बजरी की जब्ती के साथ ही भीलवाड़ा में 40 वाहन-मशीनरी जब्त की गई है. जयपुर में 44 मामलें सामने आए हैं. जयपुर में 3,150 टन बजरी जब्ती के साथ ही 42 वाहन-मशीनरी जब्त की गई है. वाहन-मशीनरी में टोंक में 28, चित्तौड़गढ़ में 6, राजसमंद में 16, सवाई माधोपुर में 20, धौलपुर में 2, जोधपुर में 20, उदयपुर में 7, पाली में 5, बाड़मेर में 2 और सिरोही में 6 वाहन-मशीनरी जब्त की गई है. इसी तरह से टोंक में 3820, चित्तौड़गढ़ में 3320, राजसमंद में 930, सवाई माधोपुर में 5,260, धौलपुर में 200, जोधपुर में 1,464, उदयपुर में 140 और बाड़मेर में 1,518 टन बजरी जब्त की गई है.

पढ़ें- खुलासाः जयपुर में जूते-चप्पल की दुकान और मेडिकल स्टोर में बिक रही नशीली दवाइयां, 2 गिरफ्तार

एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अभियान के दौरान 25 अक्टूबर तक 31 लाख 14 हजार 565 रु. की वसूली की है. जिसमें जोधपुर में सर्वाधिक 20 लाख 80 हजार, उदयपुर में 5 लाख 23 हजार और राजसमंद में 2 लाख 79 हजार से अधिक की वसूली की गई है. अभियान के दौरान पुलिस में सर्वाधिक 61 एफआईआर भीलवाड़ा में दर्ज की गई हैं. वहीं, जयपुर में 1, टोंक में 22, चित्तौड़गढ़ में 8, राजसमंद में 5, सवाईमाधोपुर में 3, जोधपुर में 3, उदयपुर में 2 और पाली में 4 एफआईआर दर्ज कराई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.