ETV Bharat / city

प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट - Rajasthan weather report

राजस्थान में मौसम बार-बार करवट ले रहा है. मौसम विभाग ने जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर सहित कई जिलों में तेज बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है.

जयपुर न्यूज, Rajasthan weather report
राजस्थान में बारिश और आंधी का अलर्ट
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 2:27 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम अपना रुख बार-बार बदल रहा है. जयपुर में मंगलवार की सुबह से आसमान में काले बादल भी छाए हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं कई इलाकों के अंतर्गत तेज अंधड़ और बारिश को लेकर विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है.

राजस्थान में बारिश और आंधी का अलर्ट

जयपुर में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. राजधानी में मंगलवार की सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे हैं. वहीं तेज हवाओं का दौर भी जारी है लेकिन तापमान में गिरावट दर्ज नहीं की जा रही है. राजधानी जयपुर में तापमान 40 डिग्री के आसपास ही बना हुआ है.

यह भी पढ़ें. COVID-19 : राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ते मामले, जानें क्या व्यवस्था कर रही है सरकार, कितने बेड और ICU हैं खाली

प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया है. बीती रात न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान बीती रात को 25 से 30 डिग्री के बीच में बना हुआ था. जिससे आमजन को एक बार फिर गर्मी सताने लगी है और सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते आमजन के पसीने छूट रहे हैं.

तेज हवाएं चलने को लेकर भी चेतावनी

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके असर से राजधानी जयपुर में देर शाम बाद और रात के समय पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ चूरु जिले में तेज अंधड़ होने की संभावना भी है. मौसम विभाग की ओर से इन इलाकों के अंतर्गत 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. वहीं हल्की बारिश होने की चेतावनी भी जारी की गई है.

यह भी पढ़ें. Special: स्मार्ट सिटी बन रहे अजमेर में प्राचीन जल स्त्रोतों की दुर्दशा, मलूसर बावड़ी और तालाब बने कचरा डालने के लिए गड्ढे

कई जिलों में येलो अलर्ट

इसके साथ ही निदेशक मौसम विभाग राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 7 अप्रैल से इस सिस्टम का असर प्रदेश में खत्म होगा. एक बार दोबारा से प्रदेश में मौसम शुष्क बनेगा. साथ ही तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. बता दें कि मौसम विभाग की ओर से जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिले के अंतर्गत बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम अपना रुख बार-बार बदल रहा है. जयपुर में मंगलवार की सुबह से आसमान में काले बादल भी छाए हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं कई इलाकों के अंतर्गत तेज अंधड़ और बारिश को लेकर विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है.

राजस्थान में बारिश और आंधी का अलर्ट

जयपुर में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. राजधानी में मंगलवार की सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे हैं. वहीं तेज हवाओं का दौर भी जारी है लेकिन तापमान में गिरावट दर्ज नहीं की जा रही है. राजधानी जयपुर में तापमान 40 डिग्री के आसपास ही बना हुआ है.

यह भी पढ़ें. COVID-19 : राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ते मामले, जानें क्या व्यवस्था कर रही है सरकार, कितने बेड और ICU हैं खाली

प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया है. बीती रात न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान बीती रात को 25 से 30 डिग्री के बीच में बना हुआ था. जिससे आमजन को एक बार फिर गर्मी सताने लगी है और सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते आमजन के पसीने छूट रहे हैं.

तेज हवाएं चलने को लेकर भी चेतावनी

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके असर से राजधानी जयपुर में देर शाम बाद और रात के समय पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ चूरु जिले में तेज अंधड़ होने की संभावना भी है. मौसम विभाग की ओर से इन इलाकों के अंतर्गत 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. वहीं हल्की बारिश होने की चेतावनी भी जारी की गई है.

यह भी पढ़ें. Special: स्मार्ट सिटी बन रहे अजमेर में प्राचीन जल स्त्रोतों की दुर्दशा, मलूसर बावड़ी और तालाब बने कचरा डालने के लिए गड्ढे

कई जिलों में येलो अलर्ट

इसके साथ ही निदेशक मौसम विभाग राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 7 अप्रैल से इस सिस्टम का असर प्रदेश में खत्म होगा. एक बार दोबारा से प्रदेश में मौसम शुष्क बनेगा. साथ ही तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. बता दें कि मौसम विभाग की ओर से जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिले के अंतर्गत बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.