जयपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आगामी 2 अक्टूबर को विशेष ध्यान रखते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. प्रीतम वी. यशवंत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिकारियों को कोरोना महामारी के चलते विशेष ध्यान रखते हुए कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश प्रदान किए.
डॉ. यंशवत सोमवार को शासन सचिवालय में गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को शासन सचिवालय परिसर तथा गांधी सर्किल, कनोडिया महिला महाविद्यालय के पास गांधी की मूर्ति स्थल पर कार्यक्रम की तैयारी के संबंध मेें आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में भक्ति संगीत और गांधी के प्रिय भजनों का प्रसारण किया जाएगा तथा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी.
यह भी पढ़ें: जनता से किए कितने वादों को राजस्थान सरकार ने किया पूरा, गांधी जयंती के दिन बताएंगे: अजय माकन
उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कोरोना महामारी के मद्देनजर आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए. उन्होंने बैठक में कार्मिक विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, नगर निगम जयपुर, सूचना और जनसम्पर्क विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग आदि को दिशा-निर्देश प्रदान किए. बैठक में जयपुर विकास प्रधिकरण के सचिव आलोक रंजन, कर्मिक विभाग के उप सचिव धारा सिंह, नगर निगम जयपुर के अतिरिक्त आयुक्त अरूण गर्ग, उप आयुक्त पुलिस आर्दश सिद्धु, उप आयुक्त पुलिस (साउथ, जयपुर) मनोज कुमार, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक श्री अरूण जोशी और अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.