ETV Bharat / city

डॉ. रघु शर्मा ने जताया इरफान खान की मृत्यु पर शोक, कहा- राजस्थान की शान थे इरफान खान

डॉ. रघु शर्मा ने इरफान खान के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि राजस्थान की शान थे इरफान खान. साथ ही कहा कि ये एक दुखद समाचार है कि एक महान अभिनेता जो राजस्थान की माटी में पैदा हुए, जिन्होंने थिएटर से लेकर बॉलीवुड, हॉलीवुड में अपना परचम लहराया और उनकी अभिनय प्रतिभा को देश के साथ सारी दुनिया सलाम करती है, ऐसे महान कलाकार को हमने खोया है.

jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  इरफान खान का निधन,  चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा
इरफान खान के निधन पर दुख जताया
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 11:36 PM IST

Updated : May 24, 2020, 8:18 PM IST

जयपुर. सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार इरफान खान के निधन के बाद हर कोई दुखी है. उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड में साथ काम कर चुकी शख्सियत और यहां तक की राजनेताओं ने भी शोक जताया है. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि राजस्थान की शान थे इरफान खान.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि ये एक दुखद समाचार है कि एक महान अभिनेता जो राजस्थान की माटी में पैदा हुए, जिन्होंने थिएटर से लेकर बॉलीवुड-हॉलीवुड में अपना परचम लहराया और उनकी अभिनय प्रतिभा को देश के साथ सारी दुनिया सलाम करती है, ऐसे महान कलाकार को हमने खोया है. इरफान खान साहब जो राजस्थान में पैदा हुए उनके आकस्मिक निधन ने प्रदेशवासियों को ग़मगीन किया है. आज के समय में हर आदमी दुखी है कि कम उम्र में उन्होंने हम सब को अलविदा कह दिया.

पढ़ेंः सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक मैसेज भेजने वाले की जमानत अर्जी खारिज

मंत्री शर्मा ने कहा कि जिस तरह का उन्होंने अपने अभिनय का परचम लहराया चाहे वो एक रंगकर्मी, एक नाट्यकर्मी के रूप में हो चाहे वो हॉलीवुड-बॉलीवुड हो. सब जगह उन्होंने जिस तरह की बेहतरीन अदाकारी दिखाई ऐसे महान कलाकार का हमारे बीच में से चले जाना राजस्थान के लोगों के लिए दुखद है. ऐसे में उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मंत्री ने कहा कि, दो दिन पहले उनकी मां का इंतकाल हुआ और आज इरफान साहब खुद अलविदा कह गए. ऐसे समय मे ईश्वर उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति दे.

जयपुर. सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार इरफान खान के निधन के बाद हर कोई दुखी है. उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड में साथ काम कर चुकी शख्सियत और यहां तक की राजनेताओं ने भी शोक जताया है. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि राजस्थान की शान थे इरफान खान.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि ये एक दुखद समाचार है कि एक महान अभिनेता जो राजस्थान की माटी में पैदा हुए, जिन्होंने थिएटर से लेकर बॉलीवुड-हॉलीवुड में अपना परचम लहराया और उनकी अभिनय प्रतिभा को देश के साथ सारी दुनिया सलाम करती है, ऐसे महान कलाकार को हमने खोया है. इरफान खान साहब जो राजस्थान में पैदा हुए उनके आकस्मिक निधन ने प्रदेशवासियों को ग़मगीन किया है. आज के समय में हर आदमी दुखी है कि कम उम्र में उन्होंने हम सब को अलविदा कह दिया.

पढ़ेंः सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक मैसेज भेजने वाले की जमानत अर्जी खारिज

मंत्री शर्मा ने कहा कि जिस तरह का उन्होंने अपने अभिनय का परचम लहराया चाहे वो एक रंगकर्मी, एक नाट्यकर्मी के रूप में हो चाहे वो हॉलीवुड-बॉलीवुड हो. सब जगह उन्होंने जिस तरह की बेहतरीन अदाकारी दिखाई ऐसे महान कलाकार का हमारे बीच में से चले जाना राजस्थान के लोगों के लिए दुखद है. ऐसे में उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मंत्री ने कहा कि, दो दिन पहले उनकी मां का इंतकाल हुआ और आज इरफान साहब खुद अलविदा कह गए. ऐसे समय मे ईश्वर उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति दे.

Last Updated : May 24, 2020, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.