जयपुर. प्रदेश में बेरोजगारों के लिए एक राहत भरी खबर है. चिकित्सा विभाग ने एएनएम और जीएनएम के पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में जल्द ही एएनएम और जीएनएम के 17 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. दरअसल सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में इसकी बात कही थी. वहीं चिकित्सा मंत्री ने ऑनलाइन विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए टेलीमेडिसिन पर योजना को और प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए हैं. वहीं, आंगनबाड़ी केंद्रों पर आशा सहयोगिनियों के रिक्त पदों को अभी तुरंत भरने के निर्देश चिकित्सा मंत्री ने जारी कर दिए हैं.
मेडिकल कॉलेजों के रिक्त पदों पर भी होगी भर्ती
प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में रिक्त पड़े चिकित्सकों सहित अन्य पदों को भी बढ़ने के निर्देश जारी हो चुके हैं. मंत्री ने मेडिकल कॉलेजों में 269 चिकित्सक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को भी तेज करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा पैरामेडिकल के 428 रिक्त पद और 746 नर्सिंग कर्मियों के पद भी जल्द ही भरे जाएंगे.