जयपुर.राजधानी के प्रतापनगर थाना इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने विवाहिता के पति पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में मृतका की मां ने प्रताप नगर थाने में दीपक देवनानी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि मार्च महीने में काजल की शादी दीपक के साथ हुई थी और शादी के बाद से ही दीपक आए दिन नशे में काजल के साथ मारपीट किया करता था.
नशे की लत पूरी करने के लिए दीपक वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा. जिसके चलते 16 नवंबर को प्रताप नगर थाना पुलिस ने दीपक को वाहन चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया.आरोपी ने गिरफ्तारी से 1 दिन पूर्व अपनी पत्नी काजल के साथ मारपीट की. जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई. साथ ही आरोपी अपनी पत्नी को 6 नंबर बस स्टैंड प्रताप नगर पर छोड़कर चला गया. उसके तुरंत बाद ही पुलिस ने आरोपी को वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- जयपुर : विवाहिता ने फंदा लगाकर कर की आत्महत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच
मारपीट के चलते काजल की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. जिसे उसके परिजन नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. काजल की मौत हो जाने के बाद उसके परिजनों ने प्रतापनगर थाने में दीपक देवनानी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.