ETV Bharat / city

त्योहारी सीजन में बाजार गुलजार, नवरात्र के पहले दिन जयपुर में 100 करोड़ का कारोबार - Navratri in Rajasthan

गहलोत सरकार ने कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान कारोबार से जुड़ी छूट व्यापारियों को दी थी, उसका असर दिखाई भी देने लगा है. व्यापार पटरी पर लौटने लगा है. त्योहारी सीजन की शुरुआत में ही जयपुर में तकरीबन 100 करोड़ का कारोबार हुआ है. जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल का कहना है कि त्योहारी सीजन से व्यापारियों को काफी उम्मीदें हैं.

जयपुर न्यूज , jaipur news
बाजार हुआ गुलजार
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 7:29 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 8:41 PM IST

जयपुर. कोविड-19 संक्रमण से लगे झटके से बाजार धीरे-धीरे उबरने लगा है. त्योहारी सीजन के पहले दिन नवरात्र पर बाजारों में जमकर खरीदारी हुई है. कारोबारियों का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के बाद बीते 15 महीने से व्यापार बिल्कुल खत्म हो चुका था लेकिन इस त्योहारी सीजन से उनको काफी उम्मीद है. जयपुर व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि त्योहारी सीजन में जयपुर में तकरीबन 100 करोड़ का कारोबार हुआ है.

पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्ति के लिए पांच और नामों पर सहमति

नवरात्रि से प्रदेश में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो जाती है. बीते साल की बात करें तो कोविड-19 संक्रमण के चलते पाबंदियों के कारण बाजार पूरी तरह से खुल नहीं सका था. मौजूदा समय कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान कारोबार से जुड़ी छूट व्यापारियों को दी गई. उसका असर अब त्योहारी सीजन में देखने को मिलने लगा है. मामले को लेकर जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल का कहना है कि इस त्योहारी सीजन से व्यापारियों को काफी उम्मीदें हैं. इसका असर नवरात्र के पहले दिन देखने को मिला.

गोयल का कहना है कि हर व्यापारी को त्योहारी सीजन का इंतजार रहता है और इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि व्यापार जरूर पटरी पर लौटेगा. जयपुर में तकरीबन 100 करोड़ का कारोबार हुआ. फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड इंडस्ट्री के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण अग्रवाल का कहना है कि अभी व्यापार को पूरी तरह से पटरी पर लौटने में 2 से 3 साल लगेंगे लेकिन इस त्योहारी सीजन से व्यापारियों को उम्मीद है कि बाजार एक बार फिर गुलजार होगा. लेकिन जिस तरह से इस बार त्योहारी सीजन की शुरुआत बाजार में हुई है वह काफी उत्साहजनक है.

22 हजार करोड़ के कारोबार की उम्मीद

वही बाजार से जुड़े विशेषज्ञों की माने तो त्योहारी सीजन में इस बार खरीदारी जमकर होगी और अनुमान लगाया जा रहा है कि तकरीबन 22000 करोड़ का कारोबार होगा जिससे व्यापार फिर से पटरी पर लौटने लगेगा. वही ऑटोमोबाइल ज्वेलरी गारमेंट इलेक्ट्रॉनिक्स मोबाइल सहित सभी सेक्टर्स में इस त्योहारी सीजन में जमकर खरीदारी होने की उम्मीद है.

जयपुर. कोविड-19 संक्रमण से लगे झटके से बाजार धीरे-धीरे उबरने लगा है. त्योहारी सीजन के पहले दिन नवरात्र पर बाजारों में जमकर खरीदारी हुई है. कारोबारियों का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के बाद बीते 15 महीने से व्यापार बिल्कुल खत्म हो चुका था लेकिन इस त्योहारी सीजन से उनको काफी उम्मीद है. जयपुर व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि त्योहारी सीजन में जयपुर में तकरीबन 100 करोड़ का कारोबार हुआ है.

पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्ति के लिए पांच और नामों पर सहमति

नवरात्रि से प्रदेश में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो जाती है. बीते साल की बात करें तो कोविड-19 संक्रमण के चलते पाबंदियों के कारण बाजार पूरी तरह से खुल नहीं सका था. मौजूदा समय कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान कारोबार से जुड़ी छूट व्यापारियों को दी गई. उसका असर अब त्योहारी सीजन में देखने को मिलने लगा है. मामले को लेकर जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल का कहना है कि इस त्योहारी सीजन से व्यापारियों को काफी उम्मीदें हैं. इसका असर नवरात्र के पहले दिन देखने को मिला.

गोयल का कहना है कि हर व्यापारी को त्योहारी सीजन का इंतजार रहता है और इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि व्यापार जरूर पटरी पर लौटेगा. जयपुर में तकरीबन 100 करोड़ का कारोबार हुआ. फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड इंडस्ट्री के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण अग्रवाल का कहना है कि अभी व्यापार को पूरी तरह से पटरी पर लौटने में 2 से 3 साल लगेंगे लेकिन इस त्योहारी सीजन से व्यापारियों को उम्मीद है कि बाजार एक बार फिर गुलजार होगा. लेकिन जिस तरह से इस बार त्योहारी सीजन की शुरुआत बाजार में हुई है वह काफी उत्साहजनक है.

22 हजार करोड़ के कारोबार की उम्मीद

वही बाजार से जुड़े विशेषज्ञों की माने तो त्योहारी सीजन में इस बार खरीदारी जमकर होगी और अनुमान लगाया जा रहा है कि तकरीबन 22000 करोड़ का कारोबार होगा जिससे व्यापार फिर से पटरी पर लौटने लगेगा. वही ऑटोमोबाइल ज्वेलरी गारमेंट इलेक्ट्रॉनिक्स मोबाइल सहित सभी सेक्टर्स में इस त्योहारी सीजन में जमकर खरीदारी होने की उम्मीद है.

Last Updated : Oct 8, 2021, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.