ETV Bharat / city

रिश्तों का कत्ल: बुजुर्ग दंपती ने खोई इकलौती संतान...बच्चे हुए 'अनाथ', मां की हत्या के जुर्म में पिता को जेल - पुलिस को बताई झूठी कहानी

आपसी कलह ने हंसते खेलते परिवार को तबाह कर दिया. बुजुर्ग दंपती से उनकी इकलौती संतान छिन गई और दो मासूमों के सिर से मां पिता दोनों का साया उठ गया. मां को पिता ने मौत के घाट उतार दिया तो वो खुद अब कानून के शिकंजे में है.

man strangulate wife to death
पूरी प्लानिंग के साथ पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 10:49 AM IST

Updated : Aug 28, 2021, 12:41 PM IST

जयपुर: राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में एक पति ने गला घोंट कर अपनी पत्नी की जान ले ली. उसके इस एक कदम ने दो घरों को पूरी तरह तबाह कर दिया. मृतक अपने मां बाप की इकलौती संतान थी और उसके दो बच्चे भी हैं. जिनसे सिर से एक साथ मां-बाप दोनों का साया उठ गया है. मां दुनिया में रही नहीं और पिता कानून के शिकंजे में है. आरोपी ने हत्या की बात कुबूल कर ली है और पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है.

धौलपुरः पशुओं को चराने गए किशोर की एनीकट में डूबने से मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंग्यवास स्थित बलदेव नगर में मेट्रो प्राइम अपार्टमेंट में ऋषिराज शर्मा अपनी पत्नी शिखा शर्मा, 1 बेटे और 1 बेटी के साथ रहता है. ऋषिराज शर्मा पिछले काफी समय से अपनी पत्नी के साथ बात-बात पर झगड़ा किया करता था. इसकी जानकारी शिखा ने गुर्जर की थड़ी पर रहने वाले अपने माता-पिता को भी दी थी. सास ससुर ने भी ऋषिराज को झगड़ा न करने की सलाह दी थी.

और फिर एक दिन...

25 अगस्त को ऋषिराज ने अपने ससुर विष्णु कुमार शर्मा को फोन कर पत्नी शिखा से मोबाइल के जरिए सम्पर्क न हो पाने की बात कही. गुजारिश की कि ससुर विष्णु कुमार शर्मा फ्लैट पर जाकर शिखा को देखें. दामाद के फोन रखते ही विष्णु दंपती बेटी के घर पहुंचे तो देखा शिखा फर्श पर बेहोश पड़ी है.

प्री प्लानिंग के तहत लौटा घर

विष्णु और उनकी पत्नी के फ्लैट पर पहुंचने की 10 मिनट बाद ऋषिराज भी फ्लैट पर आ गया. उसके बाद सभी लोग शिखा को गाड़ी से मेट्रो मास अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया. इसके बाद शिखा को एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान चिकित्सकों ने मृतक शिखा के पिता को बताया कि उनकी बेटी के गले पर निशान बने हुए हैं.

हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई. विष्णु कुमार शर्मा ने 27 अगस्त को मानसरोवर थाने में ऋषिराज शर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया.

सख्ती ने उगलवाया राज

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो पहले तो वह मनगढ़ंत कहानियां बना पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा. लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने उसकी एक भी न चली और उसने घरेलू क्लेश के चलते गला घोंटकर शिखा की हत्या करने की बात कुबूल कर ली. जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत ऋषिराज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

6 साल पहले की थी इकलौती बेटी की धूमधाम से शादी

मृतका शिखा शर्मा अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी. जिसकी 2015 में ऋषिराज शर्मा से बड़ी धूमधाम के साथ शादी की गई थी. शादी के बाद से ही शिखा और उसके पति ऋषिराज शर्मा के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर अनबन हुआ करती थी. जिसे लेकर शिखा के माता पिता ने दोनों को कई बार समझाया भी. 25 अगस्त को भी दोनों पति-पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और फिर बात झगड़े तक पहुंच गई. जिसके बाद ऋषिराज ने गला घोंट कर अपनी पत्नी शिखा की हत्या कर दी.

मां को याद करके बिलख रहे दोनों मासूम

ऋषिराज के दो बच्चे हैं. 5 साल की बेटी और डेढ़ साल का बेटा. मां अब इस दुनिया में नहीं है अभी इस एहसास को समझ नहीं पा रहे हैं. दोनों ही अपनी मां को याद करके बिलख रहे हैं. एक झटके में माता पिता दोनों के प्यार से महरूम हो गए हैं. दोनों मासूमों के पालन पोषण की जिम्मेदारी शिखा के पिता विष्णु कुमार शर्मा पर आ गई है. वहीं शिखा की मां अपनी बेटी की हत्या और अपने नाती-नातिन को लगातार बिलखता देखकर बार-बार बेसुध हो जा रही है.

जयपुर: राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में एक पति ने गला घोंट कर अपनी पत्नी की जान ले ली. उसके इस एक कदम ने दो घरों को पूरी तरह तबाह कर दिया. मृतक अपने मां बाप की इकलौती संतान थी और उसके दो बच्चे भी हैं. जिनसे सिर से एक साथ मां-बाप दोनों का साया उठ गया है. मां दुनिया में रही नहीं और पिता कानून के शिकंजे में है. आरोपी ने हत्या की बात कुबूल कर ली है और पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है.

धौलपुरः पशुओं को चराने गए किशोर की एनीकट में डूबने से मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंग्यवास स्थित बलदेव नगर में मेट्रो प्राइम अपार्टमेंट में ऋषिराज शर्मा अपनी पत्नी शिखा शर्मा, 1 बेटे और 1 बेटी के साथ रहता है. ऋषिराज शर्मा पिछले काफी समय से अपनी पत्नी के साथ बात-बात पर झगड़ा किया करता था. इसकी जानकारी शिखा ने गुर्जर की थड़ी पर रहने वाले अपने माता-पिता को भी दी थी. सास ससुर ने भी ऋषिराज को झगड़ा न करने की सलाह दी थी.

और फिर एक दिन...

25 अगस्त को ऋषिराज ने अपने ससुर विष्णु कुमार शर्मा को फोन कर पत्नी शिखा से मोबाइल के जरिए सम्पर्क न हो पाने की बात कही. गुजारिश की कि ससुर विष्णु कुमार शर्मा फ्लैट पर जाकर शिखा को देखें. दामाद के फोन रखते ही विष्णु दंपती बेटी के घर पहुंचे तो देखा शिखा फर्श पर बेहोश पड़ी है.

प्री प्लानिंग के तहत लौटा घर

विष्णु और उनकी पत्नी के फ्लैट पर पहुंचने की 10 मिनट बाद ऋषिराज भी फ्लैट पर आ गया. उसके बाद सभी लोग शिखा को गाड़ी से मेट्रो मास अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया. इसके बाद शिखा को एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान चिकित्सकों ने मृतक शिखा के पिता को बताया कि उनकी बेटी के गले पर निशान बने हुए हैं.

हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई. विष्णु कुमार शर्मा ने 27 अगस्त को मानसरोवर थाने में ऋषिराज शर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया.

सख्ती ने उगलवाया राज

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो पहले तो वह मनगढ़ंत कहानियां बना पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा. लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने उसकी एक भी न चली और उसने घरेलू क्लेश के चलते गला घोंटकर शिखा की हत्या करने की बात कुबूल कर ली. जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत ऋषिराज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

6 साल पहले की थी इकलौती बेटी की धूमधाम से शादी

मृतका शिखा शर्मा अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी. जिसकी 2015 में ऋषिराज शर्मा से बड़ी धूमधाम के साथ शादी की गई थी. शादी के बाद से ही शिखा और उसके पति ऋषिराज शर्मा के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर अनबन हुआ करती थी. जिसे लेकर शिखा के माता पिता ने दोनों को कई बार समझाया भी. 25 अगस्त को भी दोनों पति-पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और फिर बात झगड़े तक पहुंच गई. जिसके बाद ऋषिराज ने गला घोंट कर अपनी पत्नी शिखा की हत्या कर दी.

मां को याद करके बिलख रहे दोनों मासूम

ऋषिराज के दो बच्चे हैं. 5 साल की बेटी और डेढ़ साल का बेटा. मां अब इस दुनिया में नहीं है अभी इस एहसास को समझ नहीं पा रहे हैं. दोनों ही अपनी मां को याद करके बिलख रहे हैं. एक झटके में माता पिता दोनों के प्यार से महरूम हो गए हैं. दोनों मासूमों के पालन पोषण की जिम्मेदारी शिखा के पिता विष्णु कुमार शर्मा पर आ गई है. वहीं शिखा की मां अपनी बेटी की हत्या और अपने नाती-नातिन को लगातार बिलखता देखकर बार-बार बेसुध हो जा रही है.

Last Updated : Aug 28, 2021, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.