जयपुर. कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए शाहपुरा शहर में प्रशासन मुस्तैद है. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक शाहपुरा उपखण्ड कार्यालय में आपातकाल मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग के दौरान शाहपुरा में गणगौर मेले समेत बड़े आयोजनों को स्थगित करने, अग्रिम आदेशों तक बाजार बंद रखने और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. मीटिंग में विधायक आलोक बेनीवाल, उप जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार मीणा समेत कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
मीटिंग के दौरान विधायक आलोक बेनीवाल ने एसडीएम से कोरोना वायरस से उपखंड क्षेत्र की स्थिति के बारे में जानकारी ली. विधायक ने एसडीएम से ग्राम पंचायत स्तर पर भी सार्वजनिक स्थलों पर सोडियम हाइपो क्लोराइड का स्प्रे करने के निर्देश दिए. इसमें चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों को भी साथ रखने की बात कही.
एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते शाहपुरा में निकलने वाली गणगौर की सवारी, अमरसर महाकाली माता मेला और बिदारा वैष्णों माता के होने वाले सभी धार्मिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए है. उन्होंने ब्लॉक सीएमएचओ डॉ.विनोद शर्मा को सभी चिकित्सकों को अलर्ट रखने के निर्देश दिए. विदेशों से आने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्काल प्रशासन को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.
विधायक ने कहा कि घर घर में सर्वे कराकर खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों के इलाज में भी किसी भी कोताही नहीं बरतने की बात कही. ब्लॉक सीएमएचओ डॉ.शर्मा ने बताया कि एएनएम सर्वे में लगी हुई जो लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक कर रही है. लोगों को साफ सफाई का पूरा ख्याल रखने के लिए सचेत किया जा रहा है. सीबीईओ से निजी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघर आदि के संचालन के बारे में जानकारी ली. इस पर सीबीईओ ने बताया कि सभी बंद करवा दिए गए है. इसके बाद भी इनके संचालन की जानकारी मिलती है तो तुरंत मौके पर जाकर बंद करवाने की कार्रवाई की जा रही है.
एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणाा ने बताया कि इस के लिए सभी ग्राम विकास अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए है. विधायक ने कहा कि बचाव ही कोरोना वायरस का इलाज है. लोगों को ज्यादा से ज्यादा इसके बारे में जागरूक करे. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जीवन अनमोल है इसी बात को ध्यान में रखकर ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए. आवश्यक कार्य हो तो ही घर से बाहर निकलना चाहिए. एसडीएम मीणा ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने डीएसपी से ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.