ETV Bharat / city

विधायकों की बाड़ेबंदी पर बोले महेश जोशी 'BJP के विधायक अगर आएं तो उनका भी स्वागत करेंगे और सुरक्षा देंगे' - jaipur news

राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी गुजरात से जयपुर आए विधायकों से मिलने शिव विलास रिसोर्ट पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी विधायकों के मोबाइल चालू हैं, वह चाहे जिससे बात कर सकते हैं और चाहे जिससे मिल भी सकते हैं. गुजरात भाजपा के 6 विधायकों के जयपुर में मौजूद होने के दावे पर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि अगर भाजपा के विधायक है, तो भी नहीं बताऊंगा.

doctor mahesh joshi, rajasthan news, राजस्थान की खबर, fencing of MLAs in Jaipur, जयपुर विधायकों की बाड़ेबंदी
मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भाजपा पर कसा तंज
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 7:14 PM IST

जयपुर. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग से बचाने के लिए गुजरात के विधायकों को जयपुर लाया गया है. गुजरात कांग्रेस के 14 विधायक जयपुर के शिव विलास रिसोर्ट में ठहरे हुए हैं. विधायकों के मेहमाननवाजी की जिम्मेदारी राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी को सौंपी गई है.

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भाजपा पर कसा तंज

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि गुजरात के कांग्रेस कुछ विधायक जयपुर में आए हैं, कुछ और विधायक अब आएंगे. जोशी ने कहा कि चाय मध्यप्रदेश हो, महाराष्ट्र हो या फिर गुजरात के विधायक यहां पर किसी प्रकार की बाड़ेबंदी नहीं की गई. विधायकों पर किसी प्रकार की बंदिश नहीं है. वह जिससे चाहे मिल सकते हैं. हमारा काम तो यह है कि वह यहां पर है, तो उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हो.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के बाद गुजरात कांग्रेस के विधायकों की जयपुर में बाड़ेबंदी, शिव विलास रिसोर्ट में ठहरे 14 विधायक

केंद्र सरकार कर रही तानाशाही

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पूरे देश में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. तानाशाही पूर्ण तरीके से काम करके देश के लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है. ऐसे में जनप्रतिनिधियों में जो भय व्याप्त है, हम उस भय को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि सभी अपने आप को सुरक्षित समझे. इसके अलावा केंद्र सरकार उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जो एक प्रदेश के विधायकों को दूसरे प्रदेश में जाना पड़ रहा है यह एक गंभीर बात है.

भारतीय जनता पार्टी के विधायक अगर आए तो उनका भी स्वागत करेंगे

महेश जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक अगर आए, तो हम उनका भी स्वागत करेंगे, और उनको भी सुरक्षा प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की बाड़ेबंदी नहीं है और ना ही राजनैतिक टूरिज्म है, जो आए हैं उनका स्वागत करना राजस्थान की परंपरा है. बीजेपी के 6 विधायकों के जयपुर आने के दावे पर महेश जोशी ने कहा कि इस बात का खुलासा में कैसे करूं.

यह भी पढे़ं- पॉलिटिकल टूरिज्म से प्रदेश की बदनामी होगी: केंद्रीय मंत्री मेघवाल

उन्होंने कहा अगर मुझे पता हो बीजेपी के विधायक आए हैं, तो भी नहीं बताऊंगा और यह पता हो कि बीजेपी का कोई भी नहीं आया, तब भी नहीं बताऊंगा. महेश जोशी ने कहा कि विधायकों की गिनती करना मेरा काम नहीं है. सभी विधायकों से मिलना मेरा काम है और मैनेजमेंट संभाल रहा हूं, ताकि किसी प्रकार से विधायकों को तकलीफ नहीं हो.

जयपुर. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग से बचाने के लिए गुजरात के विधायकों को जयपुर लाया गया है. गुजरात कांग्रेस के 14 विधायक जयपुर के शिव विलास रिसोर्ट में ठहरे हुए हैं. विधायकों के मेहमाननवाजी की जिम्मेदारी राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी को सौंपी गई है.

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भाजपा पर कसा तंज

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि गुजरात के कांग्रेस कुछ विधायक जयपुर में आए हैं, कुछ और विधायक अब आएंगे. जोशी ने कहा कि चाय मध्यप्रदेश हो, महाराष्ट्र हो या फिर गुजरात के विधायक यहां पर किसी प्रकार की बाड़ेबंदी नहीं की गई. विधायकों पर किसी प्रकार की बंदिश नहीं है. वह जिससे चाहे मिल सकते हैं. हमारा काम तो यह है कि वह यहां पर है, तो उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हो.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के बाद गुजरात कांग्रेस के विधायकों की जयपुर में बाड़ेबंदी, शिव विलास रिसोर्ट में ठहरे 14 विधायक

केंद्र सरकार कर रही तानाशाही

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पूरे देश में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. तानाशाही पूर्ण तरीके से काम करके देश के लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है. ऐसे में जनप्रतिनिधियों में जो भय व्याप्त है, हम उस भय को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि सभी अपने आप को सुरक्षित समझे. इसके अलावा केंद्र सरकार उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जो एक प्रदेश के विधायकों को दूसरे प्रदेश में जाना पड़ रहा है यह एक गंभीर बात है.

भारतीय जनता पार्टी के विधायक अगर आए तो उनका भी स्वागत करेंगे

महेश जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक अगर आए, तो हम उनका भी स्वागत करेंगे, और उनको भी सुरक्षा प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की बाड़ेबंदी नहीं है और ना ही राजनैतिक टूरिज्म है, जो आए हैं उनका स्वागत करना राजस्थान की परंपरा है. बीजेपी के 6 विधायकों के जयपुर आने के दावे पर महेश जोशी ने कहा कि इस बात का खुलासा में कैसे करूं.

यह भी पढे़ं- पॉलिटिकल टूरिज्म से प्रदेश की बदनामी होगी: केंद्रीय मंत्री मेघवाल

उन्होंने कहा अगर मुझे पता हो बीजेपी के विधायक आए हैं, तो भी नहीं बताऊंगा और यह पता हो कि बीजेपी का कोई भी नहीं आया, तब भी नहीं बताऊंगा. महेश जोशी ने कहा कि विधायकों की गिनती करना मेरा काम नहीं है. सभी विधायकों से मिलना मेरा काम है और मैनेजमेंट संभाल रहा हूं, ताकि किसी प्रकार से विधायकों को तकलीफ नहीं हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.