जयपुर. जनता जल योजना प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में चल रही है. इस योजना में लगे कार्मिक न्यूनतम मानदेय पर (Jaipur Latest News) ग्रामीणों की प्यास बुझा रहे हैं. साल 2013 में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) में रिक्त पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई थी.
इन पदों पर जनता जल योजना के कर्मचारियों ने भी आवेदन किए थे. इनमें से 4 हजार कर्मचारियों को पात्र मानकर उनकी सूची भी जारी की गई और पीएचईडी और वित्त विभाग ने आयु, योग्यता और बोनस अंक के लिए अनुमति दी है. इस संबंध में कोर्ट से भी छूट दी गई है. इसके बावजूद आज तक इनको (Mahapadav of Janata Jal Yojana Employees in Jaipur) नियुक्ति नहीं मिल पाई है. इन कर्मचारियों को अन्य किसी भर्ती में भी समायोजित नहीं किया गया है.
प्रदेश जनता जल योजना श्रमिक यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष प्रह्लाद राय अग्रवाल का कहना है कि इस बार बजट घोषणाओं में कर्मचारियों के लिए बंपर घोषणाएं की गई. लेकिन जनता जल योजना के कर्मचारियों की सरकार ने सुध नहीं ली है. उनकी मांग है कि इसी विधानसभा सत्र में (Demand to Complete Recruitment in PHED) उनकी इस मांग को पूरी की जाए और 4000 कर्मचारियों को तुरंत नियुक्ति प्रदान की जाए.