ETV Bharat / city

Mahapadav in Jaipur : PHED में 2013 से अटकी भर्ती पूरा करने के लिए जनता जल कर्मियों ने डाला महापड़ाव - Rajasthan Hindi News

लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे जनता जल योजना के कर्मचारियों की सब्र का बांध आज बुधवार को टूट गया. वे अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए हैं. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर महापड़ाव (Mahapadav in Jaipur) शुरू किया और चेतावनी दी कि मांगें पूरी होने तक वे यहां से नहीं हटेंगे.

Demand to Complete Recruitment in PHED
जनता जल कर्मियों ने डाला महापड़ाव
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 3:17 PM IST

जयपुर. जनता जल योजना प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में चल रही है. इस योजना में लगे कार्मिक न्यूनतम मानदेय पर (Jaipur Latest News) ग्रामीणों की प्यास बुझा रहे हैं. साल 2013 में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) में रिक्त पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई थी.

इन पदों पर जनता जल योजना के कर्मचारियों ने भी आवेदन किए थे. इनमें से 4 हजार कर्मचारियों को पात्र मानकर उनकी सूची भी जारी की गई और पीएचईडी और वित्त विभाग ने आयु, योग्यता और बोनस अंक के लिए अनुमति दी है. इस संबंध में कोर्ट से भी छूट दी गई है. इसके बावजूद आज तक इनको (Mahapadav of Janata Jal Yojana Employees in Jaipur) नियुक्ति नहीं मिल पाई है. इन कर्मचारियों को अन्य किसी भर्ती में भी समायोजित नहीं किया गया है.

जनता जल कर्मियों ने डाला महापड़ाव

पढ़ें : PHED Minister Seeks Governor Intervention: जल संकट पर मंत्री महेश जोशी को राज्यपाल से उम्मीद, बोले- उनका आभार, लेकिन अब करें अपने प्रभाव का इस्तेमाल

प्रदेश जनता जल योजना श्रमिक यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष प्रह्लाद राय अग्रवाल का कहना है कि इस बार बजट घोषणाओं में कर्मचारियों के लिए बंपर घोषणाएं की गई. लेकिन जनता जल योजना के कर्मचारियों की सरकार ने सुध नहीं ली है. उनकी मांग है कि इसी विधानसभा सत्र में (Demand to Complete Recruitment in PHED) उनकी इस मांग को पूरी की जाए और 4000 कर्मचारियों को तुरंत नियुक्ति प्रदान की जाए.

पढ़ें : पीएचईडी विभाग के मीटर रीडरों में कोरोना का खौफ, पानी की रीडिंग लेने पर रोक लगा कर एवरेज बिल भेजने की मांग

जयपुर. जनता जल योजना प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में चल रही है. इस योजना में लगे कार्मिक न्यूनतम मानदेय पर (Jaipur Latest News) ग्रामीणों की प्यास बुझा रहे हैं. साल 2013 में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) में रिक्त पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई थी.

इन पदों पर जनता जल योजना के कर्मचारियों ने भी आवेदन किए थे. इनमें से 4 हजार कर्मचारियों को पात्र मानकर उनकी सूची भी जारी की गई और पीएचईडी और वित्त विभाग ने आयु, योग्यता और बोनस अंक के लिए अनुमति दी है. इस संबंध में कोर्ट से भी छूट दी गई है. इसके बावजूद आज तक इनको (Mahapadav of Janata Jal Yojana Employees in Jaipur) नियुक्ति नहीं मिल पाई है. इन कर्मचारियों को अन्य किसी भर्ती में भी समायोजित नहीं किया गया है.

जनता जल कर्मियों ने डाला महापड़ाव

पढ़ें : PHED Minister Seeks Governor Intervention: जल संकट पर मंत्री महेश जोशी को राज्यपाल से उम्मीद, बोले- उनका आभार, लेकिन अब करें अपने प्रभाव का इस्तेमाल

प्रदेश जनता जल योजना श्रमिक यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष प्रह्लाद राय अग्रवाल का कहना है कि इस बार बजट घोषणाओं में कर्मचारियों के लिए बंपर घोषणाएं की गई. लेकिन जनता जल योजना के कर्मचारियों की सरकार ने सुध नहीं ली है. उनकी मांग है कि इसी विधानसभा सत्र में (Demand to Complete Recruitment in PHED) उनकी इस मांग को पूरी की जाए और 4000 कर्मचारियों को तुरंत नियुक्ति प्रदान की जाए.

पढ़ें : पीएचईडी विभाग के मीटर रीडरों में कोरोना का खौफ, पानी की रीडिंग लेने पर रोक लगा कर एवरेज बिल भेजने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.