जयपुर. नए महीने के पहले दिन महंगाई का एक और झटका लगा है. सरकारी तेल कंपनियों ने एक अगस्त से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Gas Cylinder Price) में बढ़ोतरी की है. राजस्थान में कॉमर्शियल सिलेंडर पर 72.50 रुपए की वृद्धि की गई है. अब इसकी कीमत 1644.50 रुपए पर पहुंच गई है.
देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,500 रुपए से बढ़कर 1623 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है.
पढ़ें- आज से बैंकिंग समेत इन सेक्टरों के बदल जाएंगे नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर
हालांकि, तेल कंपनियों ने आम आमदी के उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है. इसके दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपए बरकरार है. बता दें कि पिछले महीने यानी जुलाई में तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 25.50 रुपए बढ़ाया था.
19 किलो वाले सिलेंडर के बढ़े दाम
19 किलो वाले एलपीजी के सिलेंडर के दाम में इस महीने 73 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में अब इसका रेट 1550 से बढ़कर 1623 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. राजस्थान की बात करें तो कॉमर्शियल सिलेंडर पर 72.50 रुपए की वृद्धि की गई है. अब इसकी कीमत 1644.50 रुपए पर पहुंच गई है.
वहीं, कोलकाता में अब यह 1629 रुपये के बजाय 1701.50 रुपये में मिलेगा. जहां तक मुंबई की बात है तो अब यह 1507 से बढ़कर 1579.5 रुपये और चेन्नई में 1687.50 रुपये से 1761 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.