ETV Bharat / city

मुहाना मंडी को सप्ताह में 1 दिन बंद कर सैनिटाइज करने के लिए सीएम गहलोत को लिखा पत्र

मुहाना मंडी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंडी को सप्ताह में एक दिन बंद कर सैनिटाइज करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा गया है. मुहाना मंडी राजस्थान प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी है. रोजाना हजारों की तादाद में लोग मुहाना मंडी पहुंचते हैं.

jaipur news, sanitize Muhana Mandi, corona positive
मुहाना मंडी को सप्ताह में एक दिन बंद कर सैनिटाइज करने के लिए सीएम गहलोत को लिखा पत्र
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 2:12 PM IST

जयपुर. देशभर में कोरोना का कहर है और कोरोना के चलते देश की अर्थव्यवस्था भी गड़बड़ा गई है, लेकिन इस दौरान सीजनेबल सब्जियों की बात की जाए, तो सीजनेबल सब्जियों ने भी लगातार अपने तेवर दिखा रहे हैं. सबसे बड़ी मंडी मुहाना मंडी की बात की जाए तो, मुहाना मंडी में भी सब्जियों के दामों में तेजी आ रही है. इसके साथ ही दूसरी ओर मुहाना मंडी में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीज भी मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: लड़कियों की शादी की क्या हो सही उम्र, सामाजिक समस्या को कानूनी रूप से निपटाना कितना सही?

बता दें कि महात्मा ज्योतिबा फुले टर्मिनल मार्केट मुहाना मंडी के व्यापारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर सप्ताह में एक दिन मंडी बंद रखने और सैनिटाइज करवाने की मांग की है. जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना टर्मिनल मार्केट के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुहाना मंडी को रविवार को बंद रखने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- कालीचरण सराफ ने लगाया CM गहलोत पर क्षेत्रवाद का आरोप, दिया ये तर्क

राहुल तंवर ने ज्ञापन में लिखा है कि मंडी में हजारों की तादाद में आम जन आते हैं. किसान, मजदूर, व्यापारी, अपना व्यापार करते हैं. लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं मंडी परिसर में भी पिछले दिनों कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित भी पाए गए थे. राहुल तंवर ने बताया कि मंडी के व्यापारी किसान और मजदूरों को संक्रमण का भय बना हुआ है. सुरक्षा के मद्देनजर मंडी को सप्ताह में एक दिन बंद रखकर सैनिटाइज करवाया जाए, ताकि कोरोना संक्रमण से आने वाले लोगों का बचाव हो सके.

मुहाना मंडी है प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी

मुहाना मंडी राजस्थान प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी है. ऐसे में रोजाना हजारों की तादाद में लोग मुहाना मंडी पहुंचते हैं. प्रदेश भर की कई मंडियों में सब्जियां भी मुहाना मंडी के जरिए भेजी जाती है. ऐसे में मुहाना मंडी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंडी को एक दिन बंद कर उसको सैनिटाइज करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा गया है.

जयपुर. देशभर में कोरोना का कहर है और कोरोना के चलते देश की अर्थव्यवस्था भी गड़बड़ा गई है, लेकिन इस दौरान सीजनेबल सब्जियों की बात की जाए, तो सीजनेबल सब्जियों ने भी लगातार अपने तेवर दिखा रहे हैं. सबसे बड़ी मंडी मुहाना मंडी की बात की जाए तो, मुहाना मंडी में भी सब्जियों के दामों में तेजी आ रही है. इसके साथ ही दूसरी ओर मुहाना मंडी में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीज भी मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: लड़कियों की शादी की क्या हो सही उम्र, सामाजिक समस्या को कानूनी रूप से निपटाना कितना सही?

बता दें कि महात्मा ज्योतिबा फुले टर्मिनल मार्केट मुहाना मंडी के व्यापारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर सप्ताह में एक दिन मंडी बंद रखने और सैनिटाइज करवाने की मांग की है. जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना टर्मिनल मार्केट के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुहाना मंडी को रविवार को बंद रखने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- कालीचरण सराफ ने लगाया CM गहलोत पर क्षेत्रवाद का आरोप, दिया ये तर्क

राहुल तंवर ने ज्ञापन में लिखा है कि मंडी में हजारों की तादाद में आम जन आते हैं. किसान, मजदूर, व्यापारी, अपना व्यापार करते हैं. लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं मंडी परिसर में भी पिछले दिनों कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित भी पाए गए थे. राहुल तंवर ने बताया कि मंडी के व्यापारी किसान और मजदूरों को संक्रमण का भय बना हुआ है. सुरक्षा के मद्देनजर मंडी को सप्ताह में एक दिन बंद रखकर सैनिटाइज करवाया जाए, ताकि कोरोना संक्रमण से आने वाले लोगों का बचाव हो सके.

मुहाना मंडी है प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी

मुहाना मंडी राजस्थान प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी है. ऐसे में रोजाना हजारों की तादाद में लोग मुहाना मंडी पहुंचते हैं. प्रदेश भर की कई मंडियों में सब्जियां भी मुहाना मंडी के जरिए भेजी जाती है. ऐसे में मुहाना मंडी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंडी को एक दिन बंद कर उसको सैनिटाइज करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.