ETV Bharat / city

भाजपा के दिग्गज नेता का गहलोत सरकार को सुझाव, शराब की कराएं होम डिलीवरी - covid 19 news update

देश में फैले कोरोना वायरस के कारण सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा कर 17 मई तक कर दिया है. इसी बीच सरकार ने शराब की दुकानों को भी खोल दिया, लेकिन साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिस पर नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने सरकार को शराब की होम डिलीवरी करने का सुझाव दिया हैं.

जयपुर की खबर, rajasthan news
नेता प्रतिपक्ष ने दी शराब की होम डिलीवरी का सुझाव
author img

By

Published : May 5, 2020, 8:48 PM IST

जयपुर. लॉकडाउन 3.0 के बाद खुली शराब की दुकानों के बाहर लग रही लोगों की भीड़ से हो रही सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना को देखते हुए अब नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने सरकार को शराब की होम डिलीवरी करने का सुझाव दिया है. मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से रूबरू हुए गुलाबचंद कटारिया ने एक सवाल के जवाब में ये बात कही.

नेता प्रतिपक्ष ने दी शराब की होम डिलीवरी का सुझाव

पढ़ें: शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा को पत्नी और भाई ने दी मुखाग्नि, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

कटारिया ने कहा कि जिस तरह शराब की दुकानें खुलना और उसके बाहर सैकड़ों की तादात में लोगों की भीड़ उमड़ने का अनुभव सरकार को 2 दिन में मिला है. उसके बाद ये कदम सरकार को उठाना चाहिए. कटारिया के अनुसार सरकार का मकसद केवल राजस्व अर्जन करना ही है तो फिर जिस तरह गली गली सब्जी और राशन भी पहुंचाया जा रहा है. उसी तरह ऑन डिमांड शराब भी पहुचा दें, लेकिन दुकानों के बाहर इस तरह अराजकता तो नहीं होना चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष के अनुसार शराब की दुकानें बंद रहने से प्रदेश में अपराधों का ग्राफ भी घटा है और दुर्घटनाओं का ग्राफ भी ऐसे में हर चीज के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलू होते हैं. कटारिया ने ये भी कहा कि जिस प्रकार भीलवाड़ा में सख्ती से कर्फ्यू और लॉकडाउन की पालना हुई. उससे वहां संक्रमण और मरीजों की संख्या कम होगी, लेकिन राजधानी जयपुर में लॉकडाउन की हर जगह अवहेलना ही देखी गई.

पढ़ें- सांसद ने ओलावृष्टि क्षेत्र का दौरा कर जाना किसानों का हाल

बता दें कि जिस तरह प्रदेश में शराब की दुकान खोलने की छूट मिली उसके बाद लगभग पूरे प्रदेश में शराब की दुकान के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कई जगह तो पुलिस को सुरक्षा की दृष्टि से दुकानें बंद कराना पड़ी. यही कारण है कि मौजूदा हालातों को देखकर कटारिया ने ये सुझाव दिया है.

जयपुर. लॉकडाउन 3.0 के बाद खुली शराब की दुकानों के बाहर लग रही लोगों की भीड़ से हो रही सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना को देखते हुए अब नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने सरकार को शराब की होम डिलीवरी करने का सुझाव दिया है. मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से रूबरू हुए गुलाबचंद कटारिया ने एक सवाल के जवाब में ये बात कही.

नेता प्रतिपक्ष ने दी शराब की होम डिलीवरी का सुझाव

पढ़ें: शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा को पत्नी और भाई ने दी मुखाग्नि, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

कटारिया ने कहा कि जिस तरह शराब की दुकानें खुलना और उसके बाहर सैकड़ों की तादात में लोगों की भीड़ उमड़ने का अनुभव सरकार को 2 दिन में मिला है. उसके बाद ये कदम सरकार को उठाना चाहिए. कटारिया के अनुसार सरकार का मकसद केवल राजस्व अर्जन करना ही है तो फिर जिस तरह गली गली सब्जी और राशन भी पहुंचाया जा रहा है. उसी तरह ऑन डिमांड शराब भी पहुचा दें, लेकिन दुकानों के बाहर इस तरह अराजकता तो नहीं होना चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष के अनुसार शराब की दुकानें बंद रहने से प्रदेश में अपराधों का ग्राफ भी घटा है और दुर्घटनाओं का ग्राफ भी ऐसे में हर चीज के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलू होते हैं. कटारिया ने ये भी कहा कि जिस प्रकार भीलवाड़ा में सख्ती से कर्फ्यू और लॉकडाउन की पालना हुई. उससे वहां संक्रमण और मरीजों की संख्या कम होगी, लेकिन राजधानी जयपुर में लॉकडाउन की हर जगह अवहेलना ही देखी गई.

पढ़ें- सांसद ने ओलावृष्टि क्षेत्र का दौरा कर जाना किसानों का हाल

बता दें कि जिस तरह प्रदेश में शराब की दुकान खोलने की छूट मिली उसके बाद लगभग पूरे प्रदेश में शराब की दुकान के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कई जगह तो पुलिस को सुरक्षा की दृष्टि से दुकानें बंद कराना पड़ी. यही कारण है कि मौजूदा हालातों को देखकर कटारिया ने ये सुझाव दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.