जयपुर. बहुजन क्रांति मोर्चा और भीम आर्मी की ओर से भारत बंद का ऐलान किया गया है. जिस पर भाजपा के फायर ब्रांड नेता ज्ञानदेव आहूजा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. आहूजा ने देश में CAA और NRC के विरोध में बंद करने वालों को चेतावनी दी है.
ज्ञानदेव आहूजा ने कहा, कि गुंडागर्दी करके भले ही बंद कराने का प्रयास कर लिया जाए, लेकिन यदि हाथ जोड़कर बंद कराया जाएगा तो बंद का 1% भी असर कहीं नहीं दिखेगा. वो इसलिए कि देश की राष्ट्रभक्त जनता अब समझ चुकी है.
पढ़ें. आजादी 'काले पानी' से : ईटीवी भारत के कैंपेन का बड़ा असर, 650 करोड़ खर्च कर साफ होगा बुड्ढा नाला
आहूजा ने कहा, कि कई मौलवी और काजी मस्जिदों से भी एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हैं, जो गलत है. अगर वो नहीं सुधरे तो फिर इनका भी बहिष्कार होगा. इनके चलाए गए व्यापार, धंधों का भी बहिष्कार होगा और इनके साथ होने वाले सौहार्द्रपूर्ण व्यवहार में भी कमी आ सकती है.
ज्ञानदेव आहूजा ने अपील करते हुए कहा, कि देश का समरसता का माहौल बना रहे, उस दिशा में काम करें, ताकि टकराव की स्थिति ना बने. सीएए और एनआरसी दोनों अलग-अलग हैं. सीएए यानि नागरिकता संशोधन कानून में नागरिकता देने का प्रावधान है. वहीं एनआरसी में जो घुसपैठिए देश में घुस आए हैं, उन्हें बाहर निकालने का प्रावधान है.